15 अगस्त 2025 तक शुरू हो जाएगा पटना मेट्रो का प्रायरिटी कॉरिडोर,नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने किया कॉरिडोर का निरीक्षण
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पटना मेट्रो के काम में गति लाने के लिए पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक-सह- नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान नगर विकास विभाग की संयुक्त सचिव और पटना मेट्रो की सहायक प्रबंध निदेशक वर्षा सिंह, महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी विनीता श्रीवास्तव, नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना मेट्रो, दिल्ली मेट्रो के अधिकारीगण एवं सभी संवेदक उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में पटना मेट्रो संबंधी प्रक्रियाधीन कार्यों की समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित को इसमें गति लाने हेतु निर्देश दिया गया। विशेष रूप से प्रायरिटी कॉरिडोर में कार्य गति को बढ़ाए जाने पर बल दिया गया।अभय सिंह द्वारा बताया गया कि मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक साढ़े छह किलोमीटर लंबे प्रायरिटी कॉरिडोर का काम काफी तेजी से चल रहा है और 15 अगस्त 2025 तक इसे शुरू किये जाने हेतु पटना मेट्रो पूर्ण रूप से प्रयासरत है।पटना मेट्रो में फिलहाल दो कॉरिडोर हैं- ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर एवं नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर जिनकी लंबाई क्रमशः 16.94 किलोमीटर एवं 14.45 किलोमीटर है तथा प्रस्तावित स्टेशनों की कुल संख्या 24 है।प्रायरिटी कॉरिडोर में पांच स्टेशन हैं आईएसबीटी, जीरोमाइल, भूतनाथ,खेमनीचक और मलाही पकड़ी।
बैठक में पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक द्वारा यह भी बताया गया कि मेट्रो के शीघ्र क्रियान्वयन से पटनावासियों को सुगम यातायात की सुविधा के साथ वायु प्रदूषण से निपटने में भी सहायता होगी। अतः लोकहित में पटना मेट्रो के कार्यों को मिशन मोड में कराया जाए।
कॉरिडॉर का मंत्री नितिन नवीन ने किया निरक्षण:-
बुधवार को बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के प्रगति कार्यों का निरक्षण किया।वह दोपहर में ISBT मेट्रो रेल डिपो पहुंचे और वहां पर तैयार ट्रायल ट्रैक का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अगले साल अगस्त में बिहार की पहली मेट्रो ट्रेन पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी।

इन पांच स्टेशनों के बीच दौड़ेगी बिहार की मेट्रो ट्रेन:-
मेट्रो के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बैठक में पटना मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई।इसके साथ ही प्रायोरिटी कॉरिडोर के काम को मिशन मोड में करने पर जोर दिया जा रहा है। पूरी कोशिश की जा रही है कि 15 अगस्त 2025 से मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक करीब साढ़े 6 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर को लोगों के लिए चालू कर दिया जाए।प्रायोरिटी कॉरिडोर में आईएसबीटी, जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।
30 किलोमीटर लंबा है पटना मेट्रो :-
पटना मेट्रो में फिलहाल दो कॉरिडोर हैं।ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किमी, जबकि नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किलोमीटर है।दोनों कॉरिडोर पर कुल 24 स्टेशन बनेंगे।इस प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है।