BIHAR:पटना कलेक्ट्रेट के नए भवन का नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन,कहा ऐसा भवन देश में कहीं नहीं

0
140

पटना कलेक्ट्रेट के नए भवन का नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन,कहा ऐसा भवन देश में कहीं नहीं

न्यूज़96इंडिया,डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना समरनालय के नवनिर्मित भवन का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन मंगलवार को किया गया।
इसके बाद उन्होंने समाहरणालय परिसर एवं बेसमेंट का मुआयना किया।समाहरणालय भवन के बेसमेंट,भूतल से लेकर पांचवे तल तक उपलब्ध कराई गई सुविधाओं एवं पदाधिकारी के बैठने के लिए व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों ने मॉडल के माध्यम से मुख्यमंत्री को जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पटना समाहरणालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करके काफी प्रसन्नता महसूस हो रही।हमने इसके लिए काफी प्रयास किया था। हम जैसा चाहते थे वैसा ही यह भवन बनकर तैयार हुआ है। इस तरह का समाहरणालय भवन देश में कहीं नहीं है।

पटना समाहरणालय
पटना समाहरणालय

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाहरणालय भवन के पांचवे तल पर स्थित मुख्य सभागार में समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमने जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को उनके नए कार्यालय में बैठा दिया है। समय लोगों की समस्याओं का निष्पादन करना आप सभी का दायित्व है।यहां उपस्थित कई वरीय अधिकारी भी पूर्व में पटना के जिलाधिकारी रह चुके हैं। मेरी यही अपेक्षा है कि आप सभी बेहतर पारदर्शी एवं तीव्र गति से लोगों की समस्याओं का निराकरण करें।उन्होंने कहा कि इससे बापू की बात नई पीढ़ी के लोगों तक पहुंचेगी। जिसका अमल करवे सामाजिक सद्भाव कायम कर पाएंगे।

समाहरणालय भवन के पांचवे तल पर मुख्यमंत्री ने पदाधिकारी के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के नए कार्यालय कक्ष में पहुंचकर उन्हें कुर्सी पर बैठाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी इस नवनिर्मित समाहरणालय भवन के अपने-अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं का निष्पादन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here