आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिलता-अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कॉंग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब का नाम लेना कुछ लोगों के लिए अब फैशन की तरह हो गया है।श्री शाह राज्यसभा में संविधान दिवस पर विपक्ष की चर्चा का जवाब दे रहे थे।उन्होंने कहा, “अभी एक फैशन हो गया है… आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिलता.”
राज्यसभा में संविधान दिवस के मौके पर विपक्ष का जबाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह का एक भाषण वाइरल हो गया।विपक्ष के नेताओं ने तरह-तरह की टिप्पणी भी करनी शुरू कर दी है।राज्यसभा में संविधान दिवस के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कॉंग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब का नाम लेना कुछ लोगों के लिए अब फैशन की तरह हो गया है।श्री शाह राज्यसभा में संविधान दिवस पर विपक्ष की चर्चा का जवाब दे रहे थे।उन्होंने कहा, “अभी एक फैशन हो गया है…आंबेडकर,आंबेडकर, आंबेडकर,आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिलता.”
इस दौरान अमित शाह ने संविधान संशोधन को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा, “भाजपा ने 16 साल राज किया और 22 बार संविधान में संशोधन किया।वहीं कांग्रेस ने 55 साल राज किया और 77 बार संविधान में परिवर्तन किया।भाजपा और कांग्रेस दोनों ने परिवर्तन किए,लेकिन परिवर्तन का उद्देश्य क्या था? इससे पार्टी का संविधान में विश्वास का पता चलता है।
गृह मंत्री ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय संविधान में पहला संशोधन किया गया और 19A जोड़ा।ये संशोधन अभियक्ति की आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कर्टेल करने के लिए किया गया।इसी तरह 24वां संशोधन किया गया और इसके माध्यम से नागरिकों के मौलिक अधिकार कम कर दिए गए।इसी तरह कांग्रेस ने सिर्फ अपने उद्देश्य के लिए संविधान में कई संशोधन किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…संविधान में 39वें संशोधन ने सभी सीमाएं पार कर दीं. 10 अगस्त, 1975 का दिन हमारे संविधान में काला दिन था. इंदिरा गांधी के चुनाव को इलाहाबाद न्यायालय ने अमान्य घोषित कर दिया… आज वे हार जाते हैं और ईवीएम को दोष देते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने EVM के खिलाफ याचिका को 24 बार खारिज कर दिया. चुनाव आयोग ने ईवीएम को 3 दिन तक रखा कि इसे हैक करके दिखाए. लेकिन कोई नहीं गया…”
सूत्र:-