अम्बेडकर…अम्बेडकर…अमित शाह के बयान पर क्यों मचा है सियासी घमासान

0
76

अम्बेडकर…अम्बेडकर…अमित शाह के बयान पर क्यों मचा है सियासी घमासान

:-संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला बोला था।उनके बयान से सियासी घमासान मचा हुआ है।कांग्रेस इसे अंबेडकर का अपमान करार दे रही है।आरजेडी सहित अन्य दल भी विरोध कर रही है।

राज्यसभा में संविधान दिवस के मौके पर विपक्ष का जबाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह का एक भाषण वाइरल हो गया।विपक्ष के नेताओं ने तरह-तरह की टिप्पणी भी करनी शुरू कर दी है।राज्यसभा में संविधान दिवस के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कॉंग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब का नाम लेना कुछ लोगों के लिए अब फैशन की तरह हो गया है।श्री शाह राज्यसभा में संविधान दिवस पर विपक्ष की चर्चा का जवाब दे रहे थे।उन्होंने कहा, “अभी एक फैशन हो गया है…आंबेडकर,आंबेडकर, आंबेडकर,आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिलता.”

अब इस बयान को लेकर पूरे देश में सियासी भूचाल आ गया है।सभी विपक्षी पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई है।कॉंग्रेस कह रही है कि यह बाबा साहेब का अपमान है।वहीं बिहार आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि भाजपाई कान खोल कर सुन लें,बाबा साहेब अंबेडकर हमारे 𝐅𝐚𝐬𝐡𝐢𝐨𝐧 भी है,𝐏𝐚𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 भी है,𝐈𝐧𝐬𝐩𝐢𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 भी है और 𝐌𝐨𝐭𝐢𝐯𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 भी है।उन्होंने आगे कहा कि 𝐑𝐒𝐒/𝐁𝐉𝐏 वालों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी को गाली दी,फिर जननायक कर्पूरी ठाकुर को दी,फिर नेहरू को दी और अब अंबेडकर को गाली दे रहे है। इनके अपने तो सब नेता माफ़ीवीर रहे इसलिए देश के महापुरुषों को अपमानित करने का इनका 𝐒𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 डिज़ाइन है।आरजेडी के एक नेता ने तो अमित शाह को गृहमंत्री के बदले पागल मंत्री तक कह दिया।

कॉंग्रेस के आरोपों के बाद आया अमित शाह का बयान:-

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।पहले उन्होंने पीएम मोदी के भी एडिटेड बयानों को सार्वजनिक किया। चुनाव जब चल रहा था तब मेरे बयानों को एआई से एडिट किया गया।आज अंबेडकर जी के लिए मेरी बात को तोड़-मरोड़कर वे पेश कर रहे हैं।मैं उस पार्टी से आता हूं जो कभी अंबेडकर का अपमान नहीं कर सकती।पहले जनसंघ और फिर भाजपा ने हमेशा अंबेडकर जी के सिद्धांतों पर चलने का प्रयास किया है।आरक्षण को और मजबूत करने का काम भाजपा ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here