तेजस्वी की ‘माई-बहिन मान योजना’ को लेकर बढ़ रही महिलाओं की उम्मीद,महिलाओं और छात्राओं ने भेंट किया पेंटिग

0
237

तेजस्वी की ‘माई-बहिन मान योजना’ को लेकर बढ़ रही महिलाओं की उम्मीद,महिलाओं और छात्राओं ने भेंट किया पेंटिग

:-कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को महिलाओं ने भेंट की पेंटिंग,तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो एक महीने के अंदर ‘माई-बहिन मान योजना’ शुरू होगी जिसमें महिलाओं के खाते में हर माह 2500 रुपये भेजे जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार में 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी विधवा व सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा।

न्यूज़96इंडिया,बिहार


बिहार के अररिया जिले में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा है कि उनकी सरकार बनी तो एक महीने के अंदर ‘माई-बहिन मान योजना’शुरू होगी।महिलाओं के खाते में हर माह 2500 रुपये भेजे जाएंगे।उन्होंने कहा कि हमलोग संगठन को मजबूत करेंगे।

थके सीएम और रिटायर्ड पदाधिकारी से नहीं चलेगा बिहार:-

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा आज वन नेशन-वन इलेक्शन कह रही है। कल वन नेशन-वन पार्टी व परसों वन नेशन-वन लीडर की बात कहेगी। थके सीएम और रिटायर्ड पदाधिकारी से बिहार का विकास संभव नहीं है।पूरे बिहार में जो भ्र्ष्टाचार फैला हुआ है।उस भ्रष्टाचार को तत्काल बंद किया जाएगा।बिहार में बेरोजगारी और गरीबी के साथ पलायन बड़ी समस्या है।

200 सौ यूनिट बिजली मुफ्त:-

उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।जिस प्रकार से लोग बिजली बिल से परेशान हैं।ऐसे में उन्हें राहत मिलेगी।विधवा व सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा।

सीमांचल के विकास के लिए डेवलपमेंट अथारिटी का गठन:-

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीमांचल में बाढ़ आई तो केंद्र ने कोई मदद नहीं की। हमारे पास विजन है, रोडमैप है और काम करने का तरीका है। दोबारा राजद की सरकार बनी तो सीमांचल के विकास के लिए डेवलपमेंट अथारिटी का गठन होगा।

“माई-बहिन मान योजना”को लेकर महिलाओं में बढ़ रहा उम्मीद:-

तेजस्वी के कार्यक्रम के पश्चात महिलाओं और छात्र-छात्राओं ने एक पेंटिंग भेंट स्वरूप दिया।इस दौरान महिलाओं और छात्राओं में एक उम्मीद दिखाई दी।तेजस्वी ने सोशल साइट पर महिलाओं और छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा की ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा उपरांत अररिया में माताओं-बहनों एवं छात्राओं ने सरप्राइज देते हुए अनोखे अंदाज़ में आभार प्रकट किया है।उन सभी माताओं-बहनों और बेटी समान छात्राओं को तहें दिल से धन्यवाद दिया है।तेजस्वी ने आगे कहा कि हम सबों की सामूहिक ज़िम्मेवारी है कि वार्ड स्तर तक इस योजना का गहन प्रचार-प्रसार करें।थकी व निकम्मी नकारा नीतीश सरकार नारी शक्ति के उत्थान एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कोई सकारात्मक एवं गुणात्मक प्रयास नहीं कर रही है। ये नकलची लोग हमेशा हमारी योजनाओं और घोषणाओं की नक़ल तो करते है लेकिन उसका क्रियान्वयन नहीं कर पाते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here