कनपटी पर कट्टा सटाकर सीएसपी संचालक से लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार,भेजा गया जेल

0
84

कनपटी पर कट्टा सटाकर सीएसपी संचालक से लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार,भेजा गया जेल

:-अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन।25 अक्टूबर को घटित हुई थी घटना।

अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र से एक सीएसपी संचालक से लूट की घटना घटित हुई थी।यह घटना 25 अक्टूबर को घटित हुई थी।जिसमें अपराधियों ने सीएसपी संचालक के कनपटी पर कट्टा सटाकर लूट कर लिया था।पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए घटना के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पैकपार निवासी रमेश पासवान उम्र 42 वर्ष पिता कोकमैन पासवान पैकपार वार्ड संख्या 12 सीएसपी संचालक दिनांक 25 अक्टूबर को दिन में करीब 10 बजे के करीब अपने घर से लैपटॉप एवं नगद 35 हजार लेकर भरगामा बाजार स्थित नाथन मेहता के आवास स्थित सीएसपी काउंटर आ रहा था। इसी दौरान आवास से पूर्व पोखर के पास अचानक दो बाइक पर सवार अज्ञात अपराधी ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाकर बाइक रोककर पिट्ठ बैग छीन लिया।जिसमें 35 हजार नगद एवं लैपटॉप था।पीड़ित ने बताया कि उसके कनपटी पर देशी कट्टा सटाकर अपराधी नकदी और लैपटॉप छीनकर फरार हो गया।

घटना को ले पीड़ित सीएसपी संचालक रमेश पासवान ने भरगामा थाना मे आवेदन दिया। जिसपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान शुरू कर दिया।तकनीकी अनुसंधान से नरपतगंज थानाक्षेत्र के मिरदौल वार्ड संख्या 13 निवासी रामचंद्र पासवान के पुत्र बाबूलाल पासवान का नाम सामने आया।वह घटना स्थल पर मौजूद था। जिसपर लगातार 2 महीना से गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा था। जबकि मंगलवार देर शाम थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना मिली कि अपराधी बाबूलाल पासवान थानाक्षेत्र के जयनगर गेट के पास से भागने के फिराक में है।

आनन-फानन में थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई राजनारायण यादव, एसआई संजय कुमार सिंह,एसआई व सशस्त्र बल के जवान के साथ खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया।

मामले को लेकर एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया लूटकांड के मास्टरमाइंड बाबूलाल पासवान को थानाध्यक्ष राकेश कुमार व तकनीकी अनुसंधान के द्वारा गिरफ्तार किया गया व आवश्यक कार्रवाई के उपरांत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here