युवक-युवती मिलकर कमरे में करते थे विदेशी शराब की खरीद-बिक्री,गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
:-पूर्णियां में युवक-युवती मिलकर धरल्ले से शराब की खरीद-बिक्री कर रहे थे।रूम किराए पर लेकर डिलीवरी दिया करते थे।पुलिस ने 147 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां जिले में एक रूम किराए पर लेकर एक युवक-युवती को शराब की खरीद -बिक्री करते पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तश्कर के रूम से 147 लीटर शराब बरामद किया गया है।दोनों तश्कर पूर्णियां जिले का रहने वाला बताया गया है।
जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को पूर्णियां जिले के सहायक खजाँची थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि दुर्गाबाड़ी मिशन चौक के पास दुलारती देवी पति शिवनारायण मोदी के घर में किराये पर रह रहे शुभम कुमार द्वारा अपने कमरे में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखकर खरीद-बिक्री किया जा रहा है।सूचना के पश्चात पुलिस त्वरित कार्यवाही में जुट गई।
विदेशी शराब की बरामदगी एवं शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम दुर्गाबाड़ी मिशन चौक स्थित दुलारती देवी के घर पहुँचकर शुभम कुमार के कमरे का दरवाजा खुलवाया तो कमरे से एक युवक एवं एक युवती भागने का प्रयास करने लगे।
दोनों युवक-युवती को पुलिस ने पकड़ लिया।पकड़ाये व्यक्तियों के नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शुभम कुमार 25 वर्ष पिता- दीपचन्द्र दास, सा०-कृष्णा मंदिर चौक, ततमा टोली, वार्ड नं0-24 थाना-मरंगा, जिला पूर्णियाँ 2 महिमा कुमारी, 22 वर्ष, पिता-मोहन गुप्ता, सा०-महबूब खाँ टोला, वार्ड नं0-13 थाना-सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ का रहने वाला बताया।
किराए के कमरे एवं दोनों तश्कर की पुलिस ने विधिवत तलाशी ली।तलाशी के क्रम में उनके कमरे से कुल 147.420 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।शुभम कुमार एवं महिमा कुमारी के पास से एक-एक मोबाइल बरामद किया गया।
पुलिस ने बरामद विदेशी शराब एवं मोबाइल को विधिवत जप्त करते हुए दोनों तश्कर को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
छापेमारी दल में पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार,पु०अ०नि० कुमार पंकज, पु०अ०नि० ज्योति कुमारी, स०अ०नि० बलराम प्रसाद यादव, म०सि०/886 ब्यूटी कुमारी एवं अन्य कर्मी शामिल थे।