मधेपुरा में बेलोरे सवार 4 अपराधी को देशी कट्टा,10 गोली के साथ किया गिरफ्तार,वाहन चेकिंग के दौरान हुई कार्यवाही
:-मधेपुरा सदर थाना अन्तर्गत वाहन चेंकिग के दौरान एक चार चक्का वाहन पर सवार 04 अपराधी को अवैध हथियार एवं 10 जिन्दा गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा एसपी के द्वारा नववर्ष 2025 के अवसर पर विशेष चेंकिग एवं सूचना संकलन कर अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।एसपी के निर्देश पर 2 जनवरी की संध्या में सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि एक उजला रंग के बोलेरो वाहन रजि नं0-BR-43AC-1038 जो कि मधेपुरा बेलहा घाट की ओर से कॉलेज चौक आ रही है,जिस पर कुछ अपराधकर्मी सवार है जिसके पास अवैध हथियार भी है।
प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए मधेपुरा एसपी डॉ संदीप सिंह के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, पु०अ०नि० इन्द्रजीत ताँती. पु०अ०नि० सुमंतजी बारी एवं अन्य पुलिस कर्मी को शामिल किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित गति से बेलहा घाट से कॉलेज चौक आने वाली मुख्य सड़क स्थित अम्बेदकर छात्रावास के निकट पहुँचकर आने जाने वाले वाहनों का चेंकिग करना प्रारंभ किया।इसी क्रम में एक उजला रंग का बोलेरो वाहन जो बेलहा घाट होते हुए कॉलेज चौक मधेपुरा आ रही थी, उक्त वाहन पर सवार अपराधी पुलिस बल को देखकर कुछ दुर पहले अपना याहन पीछे की ओर घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा।
जिसे उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं बल के द्वारा घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया गया।पकड़ाये वाहन पर कुल 04 अपराधी सवार था।तलाशी के क्रम में उपरोक्त अपराधकर्मियों से एक देशी कट्टा तथा 10 जिन्दा गोली बरामद हुआ।उसके बाद चारों अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01 देशी कट्टा,10 जिंदा कारतूस,एक बोलेरो वाहन बरामद किया गया।गिरफ्तार अपराधी हिमांशु कुमार पिता-विरेन्द्र कुमार सा०-कल्याणपट्टी वार्ड नं0-10 थाना-ग्वालपाड़ा जिला-मधेपुरा, दुर्गेश कुमार पिता स्व० राम कुमार यादव उर्फ रामबाबू सा०-मघेली वार्ड नं0-11 थाना-शंकरपुर जिला-मधेपुरा, अजित कुमार उर्फ कुमार सुमन पिता-विजय कुमार राय सा०-परसा वार्ड नं0-04 थाना-शंकरपुर जिला-मधेपुरा, नीरज कुमार पिता-दिलीप कुमार यादव सा०-परसा वार्ड नं0-07 थाना-शंकरपुर जिला-मधेपुरा वाहन पर सवार थे।गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
छापामारी टीम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, पु०अ०नि० इन्द्रजीत ताँती,पु०अ०नि० सुमंतजी बारी,थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे।