एचएस कॉलेज का होगा कायाकल्प, पांच करोड़ की लागत से बनेगा नया भवन
:-पांच करोड़ की लागत से हरिहर साहा महाविद्यालय का होगा कायाकल्प
:-उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एचएस कॉलेज का कायाकल्प होने जा रहा है
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के एक मात्र सरकारी हरिहर साहा महाविद्यालय की अब सूरत बदलने वाली है।कॉलेज की जर्जर भवन से लेकर आधारभूत संरचना का विकास होगा।पांच करोड़ की राशि से कॉलेज परिसर में नया भवन का निर्माण होगा।जिसमें सेमिनार हॉल, परीक्षा हॉल का भी निर्माण होगा।
इस भवन में शिक्षक व कर्मचारियों के लिए भी सुविधा उपलब्ध होगी।कॉलेज के आधारभूत संरचना के विकास के लिए पांच करोड़ की राशि की मंजूरी दी गई है।पीएम उषा योजना के अंतर्गत हरिहर साहा महाविद्यालय का चयन किया गया है। योजना के तहत कॉलेज के चयन होने से जहां कॉलेज की सूरत बदलेगी। वहीं कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों में हर्ष देखी जा रही है।
इधर कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि पीएम उषा योजना से कॉलेज को पांच करोड़ की राशि आधारभूत संरचना के विकास के लिए मंजूरी मिली है।जिससे अब कॉलेज का विकास होगा। कॉलेज फिर से भव्य रूप में तैयार होगा।
68 साल पुराना है कॉलेज अनुमंडल क्षेत्र का एक मात्र सरकारी कॉलेज :-
अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरिहर साहा महाविद्यालय 69 साल पुराना है।बताया जाता है कि कॉलेज की स्थापना वर्ष 1956 में हुई।तब से कॉलेज उपेक्षा का दंश झेल रहा है।यहाँ के लोगों के लिए दुर्भाग्य है कि इस कॉलेज पर किसी भी सरकार की नजर नहीं पड़ रही थी।जो इसका कायापलट कर सके।
वही शिक्षा से जुड़े लोग बताते है कि 1956 ई. से लेकर 1980-85 ई. तक कॉलेज अनुमंडल वासियों के लिए शान हुआ करता था।लेकिन उसके बाद कॉलेज मानो जैसे गर्क में ही चलता चला गया।जहां कॉलेज की जमीन है वहां कॉलेज प्रशासन के वजह से कई लोग कब्जा जमा के बैठे हैं।
वही स्थानीय लोगों ने बताया की पहले कॉलेज में छात्रों के बैठने लिए अच्छी व्यवस्था थी।लेकिन हरिहर साहा महाविद्यालय में वर्ग संचालन के लिए उपयुक्त रूप से कमरे के साथ साथ विषय के अनुसार शिक्षक भी उपलब्ध नहीं है।
जबकि महाविद्यालय में लगभग तीन हजार छात्र- छात्राएं नामांकित है।जो कॉलेज में फॉर्म भरते वक्त ही नजर आते हैं।कॉलेज के सभी कमरा पूर्णत: जर्जर हो चुका है।लेकिन अब नए भवन बनाए जाने के बाद फिर से महाविद्यालय में रौनक लौटेगी।
जर्जर भवन से मिलेगा निजात :-
विगत वर्ष पूर्व भी हरिहर साहा महाविद्यालय के जर्जर भवन का निर्माण कार्य शुरु होने पर छात्र-छात्राओं समेत शिक्षक-कर्मियों में कॉलेज के नए भवन बनने की उम्मीद के साथ खुशी जगी थी।निर्धारित निर्माण कार्य फंड के इंतजार में शुरु नहीं हो सका।अब पीएम उषा योजना से राशि स्वीकृत होने पर एक बार फिर निर्माण कार्य की उम्मीद जगी है।
वर्षों से इस कॉलेज के विकास के लिए लोग उम्मीद जगाए हुए थे।अब इसके स्वीकृति से लोगों में नई उम्मीद जगी है।इस कॉलेज का भवन बन जाने के बाद काफी सुविधा होगी।वही पुराने और जर्जर भवन से भी निजात मिल जाएगा।