मधेपुरा में 11 जनवरी तक स्कूल बंद,जिलाधिकारी ने दिया आदेश

0
197

मधेपुरा में 11 जनवरी तक स्कूल बंद,जिलाधिकारी ने दिया आदेश

:-क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे ठंड के मौसम को लेकर मधेपुरा जिलाधिकारी ने यह आदेश दिया।निजी एवं सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के मधेपुरा जिले के निजी एवं सरकारी विद्यालय 11 जनवरी तक बंद रहेंगे।जिले में लगातार बढ़ते ठंड को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है।जिसके कारण बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

बढ़ते ठंड के मौसम को देखते हुए जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय प्राथमिक स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्र सहित कक्षा 8वीं तक शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी तक रोक लगा दिया गया है।कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं के शैक्षणिक संचालन 9 बजे से 3:30 बजे बीच संचालित की जाएगी।जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

बता दें कि यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here