डगरुआ थाना क्षेत्र से विदेशी शराब बरामद,दो तस्कर झोला से भरा शराब फेंककर फरार
:-पूर्णियां जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र से शराब बरामद की गई है।23 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया।जबकि दो तस्कर भागने में सफल हो गए।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र में विदेशी शराब जप्त किया गया है।शराब तस्कर शराब से भरा झोला फेंककर फरार हो गया।बताया जाता है कि भागने वाला तस्कर मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी किया करता था।
जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को डगरूआ थाना के रात्रि गश्ती पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से शराब लेकर डगरूआ बैरियर की तरफ आ रहा है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस पदाधिकारी द्वारा डगरूआ बैरियर के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति बायसी की तरफ से आ रहा था।
जिसे रूकने का ईशारा किया गया तो उनके द्वारा मोटरसाइकिल नहीं रोका गया। पुलिस वाहन से मोटरसाइकिल का पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल पर सवार पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपने हाथ में लिए हुए झोले को फेंक दिया एवं दोनों व्यक्ति अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
फेंके गए झोले की तलाशी ली गई तो झोले से कुल-23.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब को विधिवत जप्त किया गया। तस्करों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी शुरू कर दी गई।
छापेमारी दल में पु०अ०नि० नुर मोहम्मद खाँ,गृहरक्षक गाजो लाल पासवान,गुलजारी लाल नन्दा,विजय कुमार, सभी थाना डगरूआ थाना की पुलिस शामिल थी।