पूर्णियां पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में गांजा,एक तस्कर गांजा,नकदी,मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार
:-पूर्णियां के सरसी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा ने गांजा बरामद किया है।गांजा के साथ एक तस्कर की गिरफ्तारी की गई है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां जिले के सरसी थाना क्षेत्र से पुलिस ने 3 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने यह कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की है।
जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को सरसी थाना के पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम दौलत यादव(40) पिता-भूपेन्द्र यादव,जियनगंज मध्य टोला,वार्ड नं0-04,सरसी जिला-पूर्णियाँ अपने मोटरसाइकिल से गांजा की बड़ी खेप लेकर सरसी से मझुआ प्रेमराज एन0एच-107 होते हुये अपने घर जियनगंज जाने वाला है।
तस्कर की गिरफ्तारी एवं गांजा की बरामदगी हेतु पूर्णियां पुलिस अधीक्षक द्वारा बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम मझुआ प्रेमराज एन0एच0-107 सिकन्दर साह के किराना दुकान के सामने पहुँचकर आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों पर निगरानी करना प्रारंभ किया।
निगरानी के दौरान देखा गया कि एक काले रंग की एच०एफ० डिलक्स मोटरसाइकिल जिसका रजि0नं0-BR11AS-3787 सरसी से बनमनखी की ओर जा रही है।
जिसे पुलिस ने रूकने का ईशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम दौलत यादव, उम्र 40 वर्ष, पिता-भूपेन्द्र यादव, सा०-जियनगंज मध्य टोला, वार्ड नं0-04, थाना-सरसी, जिला-पूर्णियाँ का रहने वाला बताया।
पकड़ाये तस्कर एवं मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान तस्कर के पास से नकद 26,000 हज़ार रूपया, एक मोबाइल एवं मोटरसाइकिल से कुल-3.080 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया।
बरामद गांजा, नकद राशि, मोटरसाइकिल तथा मोबाइल को पुलिस ने विधिवत जप्त की और तस्कर को गिरफ्तार किया।
छापामारी दल में पु०अ०नि०-सह-अपर थानाध्यक्ष, आयुष राज,पु०अ०नि० चन्द्रकिशोर सिंह,सि0/735-मो० सादिक हुसैन,सि0 -राज रंजन सहित कई कर्मी शामिल थे।