मधेपुरा :मुर्गा खरीदने दुकान पर आए थे अपराधी,रुपये माँगने पर मार दी मुर्गा व्यवसायी को धड़ाधड़ गोली,रेफर

0
153

मधेपुरा :मुर्गा खरीदने दुकान पर आए थे अपराधी,रुपये माँगने पर मार दी मुर्गा व्यवसायी को धड़ाधड़ गोली,रेफर

:-मधेपुरा जिले के कॉमर्स कॉलेज के समीप अज्ञात अपराधियों ने मुर्गा व्यवसायी को गोली मार दी।गोली व्यवसायी के जांघ में लगी है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के मधेपुरा जिले में अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसायी को गोली मार दी है।गोली युवक के जांघ में लगी है।व्यवसायी की गंभीर हालत को देखकर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज से डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है।मामले की सूचना मिलते हीं पुलिस जाँच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गोलीकांड की घटना मधेपुरा जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉमर्स कॉलेज के समीप की है।जहाँ व्यवसायी मुर्गे की दुकान संचालित करता है।रविवार की देर शाम अपराधियों ने मुर्गा व्यवसायी को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल युवक की पहचान बुधमा लखराज वार्ड संख्या 12 निवासी मो. मुस्ताक के पुत्र मो. फैजान के रूप में हुई है । घटना के बाद फैजान ने अपने बहनोई मो. आदिल को फोन कर बुलाया,जिसके बाद उसे तत्काल मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख उसे जननायक कर्पूरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।गोली पेट के निचले हिस्से में लगी और दाएं तरफ जांघ में आकर फंस गई थी।जहां ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाल दिया गया है।

हालांकि इंटरनल इंज्यूरी अधिक रहने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है ।वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची सदर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बताया जाता है कि दो-तीन दिन पूर्व कुछ युवक फैजान की दुकान पर मुर्गा खरीदने पहुंचे थे और इसी दौरान रुपये मांगने के दौरान उनसे विवाद हुआ था।जिसके बाद एक बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर आये और व्यवसायी को गोली मार दी।गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये।

मामले में प्रभारी थाना अध्यक्ष इंद्रजीत ताँती ने बताया कि जख्मी का फर्द बयान लिया गया है।पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here