ऑनलाइन गेम में हार गया पैसा,रची फर्जी छिनतई की साजिश,अब खुद गए जेल
:-नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना में एक छिनतई का मामला प्रकाश में आया।पुलिस जाँच में मामला फर्जी पाया गया।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के नालन्दा जिले में एक व्यक्ति द्वारा छिनतई का मामला दर्ज कराया गया था।दर्ज प्रार्थमिकी के आधार पर पुलिस ने जब जाँच प्रारम्भ किया तो मामला पूर्णतः फर्जी निकला।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को एकंगरसराय थाना को स्पंदना स्पुर्ति फाइनेंसियल लिमिटेड, एकंगरसराय के शाखा प्रबंधक द्वारा सूचना दिया गया कि स्पंदना स्पुर्ति फाइनेंसियल लिमिटेड में कार्यरत् कैशियर रौशन कुमार अपने हाथ में 5,97,060 रूपयो से भरा झोला लेकर एस०बी०आई० एकगरसराय शाखा में जमा करने जा रहे थे।
इसी दौरान हिलसा रोड स्थित एस०बी०आई० ए०टी०एम० के पास एक काले रंग के स्प्लेंडर पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति इनके हाथ से 5,97,060 रूपयों से भरा झोला झपटकर भाग गये।
इस संदर्भ में एकंगरसराय थाना कांड सं0 09/25 दि० 13.01.2025 दर्ज किया गया। एकंगरसराय थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुँची और आसपास के सभी सी०सी०टी०भी० का अवलोकन किया।
इस क्रम में स्पदना स्पुर्ति फाइनेंसियल लिमिटेड के कर्मचारियों से भी पुछताछ की गयी। सी०सी०टी०भी० के अवलोकनोपरांत आये तथ्यों एवं कैशियर रौशन कुमार द्वारा दिये गये बयान में असमानता पायी गयी।
जिससे इनपर सदेह उत्पन्न हुआ।उसके पश्चात कैशियर रौशन कुमार से और गहनता से पुछताछ की गयी। इस क्रम में रौशन कुमार द्वारा स्वीकार किया गया कि ऑनलाईन गैमिग की लत के कारण ये काफी पैसा हार गये थे।जिस कारण ये मानसिक तनाव मे थे।
अपने मुसिबत से निजात पाने हेतु इनके द्वारा यह मनगढ़न्त बात रची गयी कि एक काले रंग के स्प्लेंडर पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति इनके हाथ से 5,97,060/- रूपयों से भरा झोला झपटकर भाग गये।
इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर 5,37,060 रूपया इनके रूम से बरामद किया गया। जिसे विधिवत् जब्त किया गया।कैशियर रौशन कुमार को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार युवक रौशन कुमार उम्र 23 वर्ष पिता जितेन्द्र शर्मा सा० दधपी थाना गोह जिला औरंगाबाद का रहने वाला वर्तमान में कैशियर स्पंदना स्पुर्ति फाइनेंसियल लिमिटेड, एकंगरसराय शाखा में कार्यरत है।
पुलिस टीम में गोपाल कृष्णा अनु०पु०पदा० हिलसा-2, इस्लामपुर,श्रीकांत कुमार, पु०नि० एकंगरसराय अंचल,आलोक कुमार, पु०नि०, तकनिकी शाखा, पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, एकंगरसराय थाना,परि०पु०अ०नि० सोनाजीत तिवारी, एकंगरसराय थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे।