विदेशी शराब की कर रहे थे खरीद-बिक्री,पुलिस पहुँची तो फरार हुआ तस्कर,घर से शराब बरामद

0
162

विदेशी शराब की कर रहे थे खरीद-बिक्री,पुलिस पहुँची तो फरार हुआ तस्कर,घर से शराब बरामद

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले के कसबा थाना क्षेत्र की पुलिस ने विदेशी शराब की खरीद बिक्री कर रहे तस्कर को गिरफ्तार करने पुलिस पहुँची तो अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गया। तस्कर के घर से पास से 55 लीटर शराब बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को थानाध्यक्ष कसबा को गुप्त सूचना मिली कि मुकेश कुमार साह पिता-राजेन्द्र प्रसाद साह, सा० सूर्य भगवान मंदिर रोड कसबा वार्ड नं0 7 थाना कसबा जिला पूर्णियाँ अपने घर पर विदेशी शराब की खरीद बिक्री करता है।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए रात्रि गश्ती पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष के आदेशानुसार सशस्त्र बल के साथ सूर्य भगवान मंदिर रोड स्थित मुकेश कुमार साह के घर पहुँची।

पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया वह अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।

जब उसके घर की तलाशी ली गई तो उनके घर से कुल-55.890 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्पश्चात बरामद विदेशी विधिवत जप्त किया गया एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

छापामारी दल में पु०अ०नि० प्रीति भारती,पु०अ०नि० संजय कुमार,गृहरक्षक मिथिलेश कुमार,मनोहर कुमार, सभी कसबा थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here