मधेपुरा:ठेकेदारी के बढ़ते व्यवसाय को लेकर की गई थी ठेकेदार पवन रॉय की हत्या,खगड़िया का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

0
283

मधेपुरा:ठेकेदारी के बढ़ते व्यवसाय को लेकर की गई थी ठेकेदार पवन रॉय की हत्या,खगड़िया का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

:-मधेपुरा जिले के पुरैनी थानान्तर्गत ठिकेदार पवन कुमार राय हत्याकांड में शामिल कुख्यात अपराधी मनीष मंडल एवं पिन्टु कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में हुए ठेकेदार पवन रॉय हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।हत्या में शामिल खगड़िया जिले के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।हत्या की वजह ठेकेदारी में बढ़ते व्यवसाय की बात सामने आई है।हत्या के बाद पुलिस लगातार हत्या में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए जाँच-पड़ताल एवं छापेमारी में लगी हुई थी।

मधेपुरा पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 11 दिसंबर 2024 को पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ठेकेदार पवन कुमार राय, पिता-जानेश्वरी राय लश्करी उदाकिशुनगंज,जिला-मधेपुरा ग्राम खावन दियरा से ठिकेदारी का कार्य कर घर लौट रहे थे।अपने घर लौटने के क्रम में कड़ामा रोड़ गणेश प्रभा फ्यूल सेंटर के पास अपराधियों ने ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हत्या के पश्चात मृतक पुत्र पंकज कुमार के आवेदन के आधार पर पुरैनी थाना में प्रार्थमिकी दर्ज की गई।हत्याकांड की गंभिरता को देखते हुये मधेपुरा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उदाकिशुनगंज अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।

जिस टीम में पुरैनी थाना एवं तकनीकी शाखा मधेपुरा को शामिल किया गया था।टीम द्वारा हत्याकांड में।शामिल अपराधी सियाराम मेहता एवं अरूण मेहता को 27 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लागातार सूचना संकलन करते हुये छापेमारी की जा रही थी।इसी क्रम में 20 जनवरी को मधेपुरा पुलिस एवं खगडिया पुलिस ने कांड में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार किया है।कुख्यात अपराधी मनीष मंडल पिता रघुनंदन मंडल कपसिया रतवाड़ा, जिला-मधेपुरा एवं पिन्टु कुमार, पिता-बलिराम सिंह मोहद्दीपुर बासा बेलदौर जिला-खगडिया निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

मधेपुरा पुलिस अधीक्षक(एसपी) डॉ संदीप सिंह ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य कारण ठेकेदार पवन कुमार राय के ठिकेदारी के व्यवसाय में काफी विस्तार हो रहा था।ठेकेदारी के कार्य वो अपना वर्चस्व कायम कर रहे थे।उनका कार्य क्षेत्र काफी बढ़ रहा था।जिसके कारण एक गहरी साजिश के तहत ठेकेदार की हत्या कर दी गई।पुलिस अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है।हत्या,लूट,आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में पूर्व में प्रार्थमिकी दर्ज है और जेल भी जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:-

http://ठेकेदार को अपराधियों ने किया गोलियों ने छलनी,कार रुकवा कर मारी 16 गोलियां,मौके हुई मौत https://news96india.com/2024/12/12/contractor-was-shot-by-criminals-stopped-the-car-and-fired-16-bullets-died-on-the-spot/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here