उत्तराखंड के हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में भगदड़,6 की मौत कई घायल,पीएम मोदी ने जताई शोक संवेदना
न्यूज़96इंडिया,डेस्क
रविवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास उत्तराखंड के हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई.भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई.जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार श्रद्धालु मंदिर के सीधी की चढ़ाई कर रहे थे तभी श्रद्धालुओं के बीच किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी, जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई.अफरा-तफरी में लोग एक-दूसरे पर गिर गए.चीख-पुकार के बीच कई श्रद्धालु दब गए.
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.घायलों को नजदीकी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हादसे के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात की.उन्होंने कहा की हृदय विदारक घटना में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है.ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं.
उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे के घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा की आज सुबह हरिद्वार में हुई भगदड़ की घटना पर शोक जताया. उन्होंने कहा, “उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के रास्ते में भगदड़ के कारण लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.