JSW Cement IPO Allotment Today: आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस करें चेक
JSW Cement IPO Allotment Today : जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड कंपनी का IPO बुक के लिए इश्यू किया था, इस आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.अब IPO निवेश करने के लिए बंद हो गया है, अब निवेशकों की नजर जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ के अलॉटमेंट पर बनी हुई है। सीमेंट कंपनी का आईपीओ 8.22 गुना निवेशकों ने सब्सक्राइब किया है. इस आईपीओ में खुदरा श्रेणी में 1.91 गुना सब्सक्राइब हुआ है, योग्य संस्थागत खरीदार (QiB) श्रेणी में 16.71 गुना सब्सक्राइब और गैर-संस्थागत निवेशक (Nii) श्रेणी में 11.60 गुना आईपीओ सब्सक्राइब हुआ है.
जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ का पब्लिक इश्यू 7 अगस्त 2025 से लेकर 11 अगस्त 2025 तक खुला था.
जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ का अलॉटमेंट 12 अगस्त 2025 को होगा. जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयर को दोनों स्टॉक एक्सचेंजों, बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा. शेयर अलॉटमेंट ऑलोट होने के बादशेयर को 13 अगस्त 2025 को एलिजिबल आवंटन धारकों के डीमैट खातों में इक्विटी शेयर को जमा कर दिया जाएगा. अगर शेयर का IPO बुक नहीं हुआ, तो उसी दिन आपके निवेश की राशि आपके डीमेट खाता में वापस कर दी जाएगी. निवेशक जेएसडब्ल्यू सीमेंट कंपनी के आईपीओ ऑलटमेंट का स्टेटस को बीएसई और एनएसई की आधिकारिक वेबसाइट और आईपीओ रजिस्ट्रार के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन स्टेटस देख सकते हैं.
JSW सीमेंट का BSE में IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें ?
JSW सीमेंट कंपनी का आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस चेक करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है, जिस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आईपीओ का स्टेटस को चेक कर सकते है.
स्टेप 1 – JSW सीमेंट कंपनी का आईपीओ अलॉटमेंट चेक करने के लिए आपको बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर विजित करना है.
https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
स्टेप 2 – जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट खुलेगी, जिसमें इश्यू प्रकार में ‘इक्विटी’ के ऑप्शन को चुनना है.
स्टेप 3 – जिसके बाद इश्यू में ड्रॉपडाउन मेनू में ‘जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड’ के ऑप्शन को चुनना है.
स्टेप 4 – जिसमें आपको आवेदन संख्या और पैन नंबर को दर्ज करना है, जिसके बाद ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ पर टिक को लगाना है, जिसके बाद आपको ‘खोजें’ के बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 – जिसके बाद जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ का अलॉटमेंट का स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जायेगा. जिसके बाद आप अपना आवंटन स्थिति को देख सकते है.
JSW सीमेंट का NSE में IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें ?
स्टेप 1 – JSW सीमेंट कंपनी का आईपीओ अलॉटमेंट चेक करने के लिए आपको एनएसआई की वेबसाइट https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids पर विजित करना है.
https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids
स्टेप 2 – जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट खुलेगी, जिसमें इश्यू प्रकार में ‘इक्विटी’ के ऑप्शन को चुनना है.
स्टेप 3 – जिसके बाद इश्यू में ड्रॉपडाउन मेनू में ‘जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड’ के ऑप्शन को चुनना है.
स्टेप 4 – जिसमें आपको आवेदन संख्या और पैन नंबर को दर्ज करना है, जिसके बाद ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ पर टिक को लगाना है, जिसके बाद आपको ‘खोजें’ के बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 – जिसके बाद जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ का अलॉटमेंट का स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जायेगा. जिसके बाद आप अपना आवंटन स्थिति को देख सकते है.