देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

उदाकिशुनगंज में छिटपुट घटनाओं के बीच पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

On: December 4, 2024 1:11 PM
Follow Us:
वोटिंग के लिए कतारबद्ध मतदाता
---Advertisement---

उदाकिशुनगंज में छिटपुट घटनाओं के बीच पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

वोटिंग के लिए कतारबद्ध मतदाता
वोटिंग के लिए कतारबद्ध मतदाता

उदाकिशुनगंज प्रखंड में अंतिम चरण में मंगलवार को पैक्स चुनाव छिटपुट घटनाओं के बीच शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। मतदान आमतौर पर शांति पूर्ण रहा। कहीं से भी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। यधपि नगर परिषद के रहटा फनहन पैक्स के मदरसा मतदान केंद्र पर एक प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान कराने से लोगों का आक्रोश भड़क गया। मामला संप्रदायिक रंग लेने लगा। यधपि पुलिस की तत्परता से व्यवस्था नियंत्रित हुआ। यधपि मतदान में व्यवधान का मंसूबा को पुलिस ने विफल कर दिया। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड के नौ पैक्सो के 33 मतदान केंद्र पर मतदान शुरू हुआ।  मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो शाम के 4.30 बजे तक चला।  वही अति संवेदनशील बूथों पर वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गई थी। बूथों पर असामाजिक तत्व नजर नहीं आये। एसडीपीओ  अविनाश कुमार व थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह विभिन्न मतदान केंद्रों पर भ्रमण करते दिखे वही दंडाधिकारी की पैनी नजर सभी बूथों पर थी और सशस्त्र बल के साथ जायजा लेते रहे। मतदान के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। वही सुरक्षा चाक-चौबंद व्यवस्था में पूरे दिन उदाकिशुनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी गुलज़ारी कुमार पंडित भी पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था में डटे हुए थे। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गुलज़ारी कुमार पंडित ने बताया कि प्रखंड के 16 पैक्स में 9 पैक्स में चुनाव कराया गया। जबकि प्रखंड क्षेत्र के बाराही आनंदपुरा पैक्स में निर्वाचन शुल्क जमा नहीं करने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है। बाकी बचे छह पैक्स मधुबन,लश्करी,लक्ष्मीपुर, मंजौरा,खाड़ा और गोपालपुर में वर्ष 2026 में चुनाव होगी।क्योंकि उनका कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है, वहां लेट से चुनाव हुई थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment