देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

उदाकिशुनगंज में 54.56 प्रतिशत हुआ मतदान

On: December 4, 2024 1:21 PM
Follow Us:
News96india logo
---Advertisement---

उदाकिशुनगंज में 54.56 प्रतिशत हुआ मतदान

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान संपन्न, मतों की गिनती आज

 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम व एसडीपीओ बुथ का जायजा लेते।

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पैक्स चुनाव संपन्न हुआ। उदाकिशुनगंज में 54.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड के नौ पैक्स के लिए मतदान हुआ। जहां कुल 20 हजार 365 मतदाता थे। जिसमें 11 हजार एक सौ 22 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी गुलजारी पंडित ने बताया कि कुल 54.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड के उदाकिशुनगंज पैक्स के लिए कुल 2674 में 1252 कुल 46.82 प्रतिशत, रहटा फनहन पैक्स के लिए कुल 2858 में 1059 कुल 50.97, जौतेली पैक्स के लिए कुल 2509 में 1458 कुल 58.11, नयानगर पैक्स के लिए कुल 1708 में 1011 कुल 89.19, पीपरा करौती पैक्स में कुल 2236 में 1263 कुल 56.48, बीड़ी रणपाल पैक्स में कुल 2662 में 1703 कुल 63.97, बुधमा पैक्स के लिए कुल 1403 में 809 कुल 57.66, रामपुर खोरा में कुल 1866 में 921 कुल 49.36, शाहजादपुर पैक्स में कुल 3249 में 1646 कुल 50.66 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

आज होगी मतों की गिनती
उदाकिशुनगंज प्रखंड के लिए मंगलवार को संपन्न हुए पैक्स चुनाव के बाद बुधवार को मतों की गिनती होगी। प्रखंड कार्यालय परिसर में मतों की गिनती होगी ‌। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी गुलजारी पंडित ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इसके लिए नौ टेबल बनाया गया है। निर्वाचन की घोषणा के बाद निर्वाचित प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment