पैक्स चुनाव में पुराने चेहरों पर मतदाताओं ने जताया भरोसा
9 पंचायतों में हुए पैक्स चुनावों में मतदाताओं ने पुराने चेहरों पर विश्वास जताया है. 6 पुराने अध्यक्ष अपनी सीटें बचाने में सफल रहे, 3 नए चेहरों को चुना गया.
न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा
उदाकिशुनगंज प्रखंड की 9 पंचायत में हुए पैक्स चुनाव परिणाम के बाद देखने को मिला कि मतदाताओं ने पुराने चेहरों पर अधिक विश्वास जताया है. 9 पैक्स में से अध्यक्ष पद पर 6 पुराने पैक्स अध्यक्ष अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं. जबकि 3 पैक्स अध्यक्ष को अपनी सीट गवानी पड़ी है. अर्थात 9 में से 6 पुराने पैक्स अध्यक्ष जीतकर घर वापसी किए है. एवं 3 पैक्स में नए चेहरे अध्यक्ष के रूप में चुने गए है. यदि जीत हार के अंतर पर नजर डालें तो सर्वाधिक अंतर बीड़ी रणपाल पैक्स में रहा जहां रत्नेश कुमार यादव को 1102 मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रद्वंदी निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष चंद्र भूषण को 502 मत मिले. यहां जीत हार का अंतर 600 का रहा. जबकि जीत हार के सबसे कम अंतर नयानगर पैक्स में रहा. जहां अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में पिंकी देवी को 430 मत मिले. वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू शर्मा को 375 मत मिले. यहाँ जीत-हार का अंतर महज 55 वोट का रहा. वहीं दूसरी तरफ किशुनगंज निर्वाचित अध्यक्ष मंटू कुमार यादव को 685 वोट मिले. जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुबोध मंडल को 282 मत मिले. मंटू कुमार यादव ने अपने निकटतम को 403 हराया. पीपड़ा करौती पंचायत में रंजन कुमार को 880 मत मिले हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंदी निखिल कुमार को 323 मत मिले हैं. यहाँ जीत-हार का अंतर 557 मत का रहा. जीतेली पंचायत से सुरेंद्र मेहता को 921 मत मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मिथलेश मेहता को 485 मत मिले. बुधमा पैक्स से पूजा कुमारी को 324 मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिबंध रंजीत सिंह को 102 मत मिले. रहटा फनहन पैक्स से तुषार कुमार पोद्दार को 365 मत मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मो. मसूद आलम को 256 मत मिले.
शहजादपुर पंचायत से रमाशंकर सिंह को 872 मत मिले. जबकि ध्रुव झा को 427 मत मिले. वही रामपुर खोड़ा पैक्स से धीरेन्द्र यादव को 433 मत मिले. और वह पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीतकर निर्वाचित हुए हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीरज कुमार सिंह को 335 मत मिले.