डीएम तरनजोत सिंह के आदेश के आलोक में खाड़ा एपीएचसी में 18वें दिन प्रसव सुविधा बहाल

0
190

डीएम तरनजोत सिंह के आदेश के आलोक में खाड़ा एपीएचसी में 18वें दिन प्रसव सुविधा बहाल

खाड़ा के एपीएचसी में सिविल सर्जन ने फीता काटकर प्रसव सुविधा का किया शुभारम्भ

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा के एपीएचसी में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश कुमार ठाकुर ने फीता काटकर प्रसव सुविधा का शुभारम्भ कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी तरनजोत सिंह के आदेश के अनुपालन के आलोक में मानव संसाधन की कमी तथा कार्य की महत्ता को देखते हुए प्रसव सुविधा बहाल की गई है. इलाकेभर के लोगों को नियमित रूप से ओपीडी (वाह्य रोग विभाग) से मिलने सुविधाएं हरसंभव प्रदान की जाएगी. एपीएचसी में कीट आधारित 75 प्रकार की जांच की सुविधाएं उपलब्ध है. सामान्य प्रसव सुविधाएं भी लोगों को प्रदान की जाएगी. एपीएचसी से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी सभी आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दे दी गई है. वे अपने-अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को जागरूक करेंगी. मौके पर डीपीएम प्रिंस कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार, डॉ प्रकाश गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक संजीव वर्मा, जीएनएम ओमप्रकाश कुमार, एएनएम प्रियंका कुमारी, रिंकू कुमारी, बीसीएम मनोज सिंह, मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, समाजसेवी दिगम्बर झा, ललित राम समेत सभी आशा कार्यकर्त्ता व अन्य उपस्थित थे.

एपीएचसी में मानव बल का है अभाव
खाड़ा के एपीएचसी में मानव बल के रूप में ड्रेसर, पैथोलॉजिस्ट, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, डाटा इन्ट्री आपरेटर, जीएनएम (लेडी), डॉक्टर(लेडी), सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी (गार्ड) व अन्य के अभाव में एपीएचसी संचालित किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल कर्मी के तौर पर मानव बल उपलब्ध कराने की मांग की है. इस बावत सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश कुमार ठाकुर ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

शुभारंभ के मौके पर गर्भावस्था की हुई जांच

शुभारंभ के मौके पर प्रथम मरीज के रूप में खाड़ा वार्ड 02 पुरानी बाजार निवासी संजीव मेहता की पत्नी पुजा कुमारी के गर्भावस्था का स्वास्थ्य जांच किया गया. जहां चिकित्सकों ने जच्चा-बच्चा दोनों को सुरक्षित बताया. जरूरी सलाह के साथ-साथ पर्याप्त दवाई प्रदान की गई. उन्हें शुभकामनाएं दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here