क्या बिहार में हो जाएगी बिजली फ्री,वो भी 200 सौ यूनिट,तेजस्वी ने पढ़ लिया बिहार के जनता का मिजाज
-तेजस्वी ने किया वादा,200सौ यूनिट बिजली फ्री
-जनता का मिजाज पढ़ने लगे तेजस्वी
-नीतीश के वोटरों में कर पायेंगे सेंधमारी
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार में 200 सौ यूनिट बिजली मुफ्त कर देने की बात कह तेजस्वी यादव ने वोटरों के तार को छेड़ दिया है।उन्होंने जनता के नब्ज को टटोलने की पूरी कोशिश की है।पिछले दिनों खगड़िया परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिजली दरों में बढ़ोतरी, स्मार्ट मीटर से अनियमित बिलिंग से लोग परेशान हैं।अगर उनकी सरकार 2025 में बनती है तो 200 सौ यूनिट बिजली फ्री होगी।ज्ञातव्य हो कि वे कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने खगड़िया आए थे।अपने संबोधन में आगे उन्होंने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से अपराध बढ़ा है।लॉ एंड आर्डर की स्थिति जिस प्रकार से बद से बदतर होती जा रही है।वह चिंतनीय विषय है।बिहार में ब्लाक से लेकर थाने तक में भ्रष्टाचार व्याप्त है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका दीदियों को जदयू के कैडर के रूप में तब्दील करना चाह रहे हैं।जीविका दीदियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।बिहार में जब उनकी सरकार बनेगी तो वे 200 सौ यूनिट बिजली फ्री कर देंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना जनता के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है।आमजन परेशान हो रहे हैं।लोग बिजली कटवाने को विवश हो रहे हैं।आगे उन्होंने बीजेपी पर आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया। कहा कि, हमलोग इसको लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।लड़ाई जारी भी है।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने विशेष राज्य के दर्जे का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार और केंद्र सरकार दोनों यह नहीं चाहती कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले।राज्य में और केंद्र में भी एनडीए की सरकार है।अब कब विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा।उन्होंने इसे बिहार के साथ धोखा और सौतेला व्यवहार करार दिया।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा महंगाई और बेरोजगारी पर जोड़ देते हुए कहा कि जिस प्रकार से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है,खगड़िया और अन्य जगहों के लोग पलायन कर रहे हैं।लेकिन इस ओर से केंद्र और राज्य सरकार दोनों उदासीन है। सरकार इन समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है।आगामी चुनाव में हमारी सरकार बनेगी।