देवेंद्र फड़णवीस बने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शपथ के दौरान लिया बालासाहेब ठाकरे का नाम
-शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लिया बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे का नाम
न्यूज़96इंडिया,डेस्क
महारष्ट्र चुनाव के 13वें दिन के पश्चात नई सरकार का गठन हुआ।देवेंद्र फड़णवीस 10 वर्षों में तैयारी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।शपथ के दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद ज्ञापन किया।उनके बाद पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।लेकिन शपथ से पहले उन्होंने बालासाहेब ठाकरे और आनंद सिंदे का नाम लेकर सबको चोंका दिया।उन्होंने दोनों का नाम बड़े सम्मानपूर्वक लिया।एकनाथ शिंदे राज्य के दूसरे नेता बने जिन्होंने सीएम के बाद डिप्टी सीएम बने।एनसीपी नेता अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम का शपथ लिया।बताया जाता है कि शपथ के आधे घंटे बाद हीं देवेंद्र फड़णवीस,अजित पवार,एकनाथ शिंदे मंत्रालय पहुँच गए।
शपथ ग्रहण समाहरोह का आयोजन आज़ाद मैदान में शाम के साढ़े पाँच बजे से शुरू हुआ।राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के समक्ष तीनों नेताओं ने शपथ लिया।समारोह के दौरान पीएम मोदी,अमित शाह,नितिन गडकरी,नीतीश कुमार सहित कई प्रदेशों के सीएम मौजूद थे।