बिहार क उदाकिशुनगंज में क्रिकेट मैदान सज-धज तैयार,आज से चढ़ेगा किक्रेट का खुमार
उदाकिशुनगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट में कई जिले की टीम ले रहीं भाग
न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा
क्रिकेट जगत में उदाकिशुनगंज अनुमंडल एक बड़ी शुरुआत करने जा रहा है। इसकी लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार से शुरू होने वाले मैच को लेकर गुरुवार को कमेटी के सदस्यों ने तैयारी का जायजा लिया।

उदाकिशुनगंज में आज से आईपीएल की तर्ज़ पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। ज्ञात हो कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसबीजेएस हाई स्कूल के स्टेडियम खेल मैदान में शुक्रवार से डॉ. भीम राव आंबेडकर के पुण्य तिथि के अवसर पर उदाकिशुनगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया जा रहा है।उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव होंगे।

उक्त आशय की जानकारी आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक नीतीश राणा और सचिव शाकिब अयाज ने दी। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे से क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम का आयोजन होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच अमन एलेवन फारबिसगंज बनाम अनस एलेवन मुजफ्फरपुर के बीच मैच का आगाज होगा। कमिटी के संचालक नीतीश राणा ने बताया कि आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। फाइनल मैच में विजेता टीम को 81 हजार रुपया व ट्राफी प्रदान किया जाएगा। वहीं उप विजेता टीम को 51 हजार रुपया व ट्राफी दिया जाएगा। मौके पर उदाकिशुनगंज प्रीमियर लीग कमिटी के अध्यक्ष दुर्गा यादव,सचिव शाकिब अयाज,संचालक नीतीश राणा,कोषाध्यक्ष बरूण कुमार, वार्ड पार्षद संजय मार्शल,आर्मी एकेडमी के संचालक रवि राय सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।