Madhepura:दूसरे सेमीफाइनल में खगड़िया ने सुपौल को शिकस्त दी
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज उच्च विद्यालय के मैदान पर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन YCC क्लब, बिहारीगंज के द्वारा करवाया जा रहा है।दूसरा सेमीफइनल मैच में खगड़िया और सुपौल के बीच खेला गया।सुपौल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाकर पूरी टीम आऊट हो गयी।
जवाब में उतरी खगड़िया की टीम ने काफ़ी उम्दा बल्लेबाजी कर तीन विकेट खोकर 106 रन बनाकर आज के विजेता बने और फाइनल में प्रवेश किया।खगड़िया टीम की ओर से हर्षित आनंद ने 30 बॉल पर 55 रन बनाकर अपने टीम को फाइनल का टिकट दिलाया।
मैच के मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हर्षित आनंद को YCC के अध्यक्ष शिवराज राणा के हाथों दिया गया।26 जनवरी को फाइनल मुकाबला खगड़िया और भागलपुर के बीच खेला जायेगा ।
मैच के प्रयोजक नवीन कुमार मेहता और सह प्रयोजक अपोलो हॉस्पिटल, मिथिलेश पासवान, अनिल साहा एवं विपिन यादव थे।मौक़े पर YCC के अध्यक्ष शिवराज राणा, संजय जायसवाल, प्रेमशंकर कुमार, जसीम खान, मोतीलाल मंडल, तूफानी भगत, दिलीप रजक, ललटू यादव, निक्कू सिंह, सुल्तान खान राजेश सिंह आदि उपस्थित थे ।