हत्या करने की अपराधियों ने बना ली थी योजना,पुलिस ने दबोचा,एक देशी कट्टा,चार गोली,दो मोबाइल बरामद

0
176

हत्या करने की अपराधियों ने बना ली थी योजना,पुलिस ने दबोचा,एक देशी कट्टा,चार गोली,दो मोबाइल बरामद

:-वीरपुर थाना अन्तर्गत ग्राम सहुरी में एक बड़ी अपराधिक घटना की योजना को पुलिस टीम के द्वारा किया गया विफल।02 अपराधकर्मी गिरफ्तार। 01 देशी कट्टा, 04 कारतूस, 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बेगूसराय जिले की पुलिस ने हत्या की योजना बना रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार और गोली बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना को दिनांक 24 जनवरी को समय करीब 04:15 बजे एक गुप्त सूचना मिली कि दो दिन पूर्व जेल गये अपराधी दिलखुश कुमार उर्फ खुशदिल का भाई धीरज कुमार पे०-अर्जुन सिंह सा०-सहुरी वार्ड नं0-04 थाना वीरपुर जिला-बेगूसराय जो पुरानी रंजिश को लेकर अपने ग्रामीण बमबम सिंह की हत्या करने के लिए कुछ अपराधी इनके घर पर मोटरसाईकिल से पहुँचे हुए है।

प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया।जिसके निर्देशानुसार अविलंब वीरपुर थानाध्यक्ष पु०नि० संजीव कुमार एवं सशस्त्र बल व गश्ती पदाधिकारी के साथ सूचनानुसार ग्राम-सहुरी स्थित धीरज कुमार के घर पर पहुँचकर घेराबन्दी करते हुए छापेमारी किया गया।जिसमें 02 व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा।जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया।

पकड़ाये दोनों व्यक्तियों से पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम धीरज कुमार पिता-अर्जुन सिंह सा०-सहुरी वार्ड नं0-04 थाना वीरपुर एवं रोहित कुमार पिता-मोहन सिंह सा०-खेमनीचक बीहट वार्ड नं0-18 थाना-एफ०सी०आई० दोनों जिला-बेगूसराय का रहने वाला बताया।

इनलोगों की तलाशी में 01 अवैध देशी कट्टा, 04 जिन्दा करातूस, 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए पकड़ाए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के पश्चात दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here