ऋषभ फिर टी20 टीम में जगह नहीं बना पाएं, जुरैल और सैमसन की हुई वापसी
न्यूज़96इंडिया,डेस्क
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ जो 15 सदस्यीय टी20 टीम की घोषणा की हैं। उसमें एक बार फिर ऋषभ पंत जगह नहीं बना पाये हैं। युवा ध्रुव जुरेल को जगह मिली है। ऋषभ ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्री मैच पिछले साल श्रीलंका दौरे पर खेला था। वहीं युवा ध्रुव जुरेल को 15 सदस्यीय टीम में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। जुरेल ने जिम्बाब्वे दौरे के दौरान भारत की ओर से 2 टी20 मैच खेले थे. टीम में पहले विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन की एक बार फिर वापसी हुई है।
इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को भी एक बार फिर इसमें जगह मिली है। अब इन तीनों के पास भी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की करने का अवसर है। ये तीनों हाल के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी भारतीय टीम में शामिल थे। वहीं शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को आराम मिला है। अब इन खिलाड़ियों के पास तरोताजा होने का समय है। इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिलने की संभावना है। एक साल बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी भी रही। अब इस सीरीज से पता IPL चलेगा कि उनकी – फिटनेस कैसी है। – शमी 2023 के एक दिवसीय – विश्वकप के बाद से ही खेल से दूर थे। शमी की करीब 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी हुई हैं।
शमी ने एकदिवसीय विश्वकप 2023 के बाद सर्जरी कराई थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहे ऑलराउंडर रमनदीप सिंह, विकेटकीपर जितेश शर्मा, विजयकुमार वैशाक, यश दयाल और आवेश खान को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए जगह नहीं मिली है।
भारतीय पिचें स्पिन के लिए अनुकुल मानी जाती हैं। इसे देखते हुए ही टी20 सीरीज के लिए चार स्पिनरों अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है। अक्षर को उपकप्तान की भी अहम जिम्मेदारी मिली है।
इंग्लैंड के भारत दौरा का कार्यक्रम पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता, दूसरा टी20-25 जनवरी- चेन्नई, तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट, चौथा टी20-31 जनवरी- पुणे, पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई,
पहला एकदिवसीय 6 फरवरी- नागपुर, दूसरा एकदिवसीय 9 फरवरी- कटक, तीसरा एकदिवसीय 12 फरवरी- अहमदाबाद।