BPSC छात्रों के शिष्टमंडल से दोपहर 2 बजे मिलेंगे बिहार के राज्यपाल,शिष्टमंडल में शामिल हैं 11 छात्र

0
134

BPSC छात्रों के शिष्टमंडल से दोपहर 2 बजे मिलेंगे बिहार के राज्यपाल,शिष्टमंडल में शामिल हैं 11 छात्र

:-प्रशांत किशोर ने कहा उम्मीद है कि राज्यपाल इस मामले में जांच करवाएंगे और छात्रों के हित में निर्णय होगा।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा पिछले कई दिनों से BPSC अभ्यर्थी अपनी मांगो को लेकर आंदोलन रथ हैं, इस दिशा में छात्र कठिनाई में भी अनशन पर बैठे हुएं है, मैं भी पिछले 12 दिनों से अनशन पर हूं। लेकिन इस बीच एक अच्छी बात ये है है कि राज्यपाल ने पहल दिखाई है छात्रों के हित में बड़ी बात कही है और उन्होंने कहा है छात्रों के एक शिष्ट मंडल को भेजा जाए उनसे बात किया जाएगा और वह अपने स्तर पर सरकार से बात करवाने की पहल करेंगे।

छात्रों के 11 सदस्यीय शिष्टमंडल में शामिल हैं – सुभाष कुमार ठाकुर, सौरव कुमार,अनुराग,आकाश आनंद,अमन कुमार, संदीप गिरी,राम कश्यप,ऋषभ कुमार, निखिल, संदीप सिंह, नीतीश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here