वृक्षारोपण कर युवा समाजसेवी रंजीत मधेपुरिया ने दिया अनूठा संदेश

0
310

वृक्षारोपण कर युवा समाजसेवी रंजीत मधेपुरिया ने दिया अनूठा संदेश

न्यूज़96इंडिया,बिहार

उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित करोति-पिपरा पंचायत के एक युवक ने वृक्षारोपण कर अनूठा संदेश दिया है।वह हर वर्ष किसी ना किसी मौके पर वृक्षारोपण करते रहे हैं।वह श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सदस्य हैं।समाजसेवा के क्षेत्र में वह कई वर्षों से सक्रिय हैं।उनका नाम रंजीत मधेपुरिया है।उनका घर उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के पिपरा-करोति के स्थानीय निवासी हैं।उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर रंजना कोचिंग क्लासेस छर्रापट्टी के परिसर में वृक्षारोपण कर अपना जन्मदिवस मनाया।
उन्होंने कहा कि धरती पर हरियाली को बरकार रखने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है।आज हर जगह पेड़ पौधे की कटाई किया जा रहा है।जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है।देश-दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा मंडरा रहा है।यह आनेवाले पीढ़ी के लिए शुभ संकेत नहीं है।भविष्य में ऐसा संकट पैदा न हो इसके लिए हमसबों को पौधा लगाना चाहिए।जिससे हमारा पृथ्वी पर हरा-भरा रहे।
श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर निखिल और मुख्य प्रबंधक सागर यादव का कहना है कि किसी भी शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधा रोपण किया जाना चाहिए।निलेश प्रसाद यादव ने कहा कि पेड़ है प्रकृति की शान’ वृक्षा रोपण हेतु चलाओ अभियान …।वृक्षारोपण के दौरान शिक्षक ओमजीत कुमार, रंजीत,साक्षी,शालिनी,पुष्पा,सोनी,संध्या प्रिया,काजल , त्रिफुल,अंजली,अंशु,मीनू,खुशबू,शिवनंदन, पुष्कर,छोटू, अमन रौशन,राजा,रिकेश सहित कई मौजूद छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वह सभी किसी ना किसी अवसर पर वृक्षारोपण अवश्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here