देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर पलटवार, बोले – जन सुराज बिहार की जनता की B टीम है, बिहार में भाजपा का कोई वजूद ही नहीं है

On: December 14, 2024 1:06 PM
Follow Us:
---Advertisement---

प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर पलटवार, बोले – जन सुराज बिहार की जनता की B टीम है, बिहार में भाजपा का कोई वजूद ही नहीं है

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पटना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता कर उन सभी लोगों को करारा जवाब दिया जो जन सुराज या उन्हें किसी न किसी दल का बी टीम कहते हैं।उन्होंने कहा कि राजद के लोग हमें भाजपा की बी टीम कहते हैं, जबकि भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र 19 प्रतिशत वोट ही मिले हैं। बिहार में भाजपा का अपना कोई वजूद नहीं हैं, तभी तो उन्होंने केवल 42 सीटें जीतने वाले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना रखा है जबकि हाल ही के दिनों में भाजपा दूसरे राज्यों में दलों को तोड़ कर अपनी सरकार बनाने के लिए जानी जाती है। बी टीम उसका बना जाता है जो मज़बूत होती है और बिहार में तो भाजपा खुद ही कमज़ोर है। भाजपा का यहाँ पर न तो कोई नेता है और न ही उनकी बिहार के लिए कोई नीति है। जबकि भाजपा के नेता हमें राजद की बी टीम कहते हैं। ये दोनों पार्टियां हमें बी टीम कह रही हैं क्योंकि दोनों ही बिहार में मुफ्त वोट लेने के आदी हैं। उन्होंने कहा जन सुराज जनता की बी टीम है।
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ सांसदों के लिए बिहार में पहले लालू के समय जंगल राज को और अब नीतीश के समय अफसर राज को दोनों ही दलों ने पनपने दिया। क्या उन्हें नहीं पता की बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है, क्या उन्हें नहीं पता बिहार में पलायन सबसे बड़ी समस्या है? उन्होंने अपनी सरकार बचाने के लिए बिहार को लालू और नीतीश के हवाले छोड़ दिया। बिहार की बदहाली के लिए सीधे तौर पर लालू और नीतीश जिम्मेदार है। लेकिन आज जो बिहार की दुर्दसा है उसके गुनाहगार भाजपा और कांग्रेस हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

तैयारी पूरी, विधानसभा चुनाव को लेकर चुस्त -दुरुस्त व्यवस्था के बीच शुक्रवार से नामांकन प्रारम्भ,नामांकन स्थल के पास धारा 163 लागू

PK ने डोमिसाइल नीति लागू करने पर नीतीश सरकार की मंशा पर उठाए सवाल,लालू-नितीश को हटाना तय 

SIR पर कायम तेजस्वी का सवाल, जानबूझकर की गई धांधली,काटे गए 65 लाख मतदाताओं के नाम

सिंघेश्वर विधानसभा से डॉ. कुंदन सुमन ने ठोकी दावेदारी, बोले- “लालू यादव की पार्टी से चुनाव लड़ना चाहता हूं”

सुपौल:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बासपा करेगी कार्यकर्ता सम्मलेन,हज़ारों कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा,तैयारी पूरी

SIR के बहाने बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर कर रही विपक्षी मतदाताओं की सफाई

Leave a Comment