मणिपुर में दो बिहारी मजदूर की गोली मारकर हत्या,सीएम नीतीश दुख प्रकट करते हुए 2 लाख रुपये मुआवजा देने का किया ऐलान
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।उपद्रवी हिंसा में बिहार के गोपालगंज जिले के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।हत्या के बाद से परिवार में चीख पुकार मच गई है।18 वर्षीय सुनालाल और 17 साल के दशरथ की नृशंस हत्या का यह मामला मणिपुर के काकचिंग जिले का है। शनिवार शाम करीब 5.20 बजे काकचिंग-वाबागई रोड पर केराक में पंचायत कार्यालय के पास दोनों की गोली मार कर हत्या कर दी।
हिंसा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुख व्यक्त किया है।उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि मणिपुर में उपद्रवी हिंसा में बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले लक्ष्मण कुमार जी और दशरथ कुमार जी की हत्या से मर्माहत हूं। यह घटना काफी दुःखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृत स्व॰ लक्ष्मण कुमार जी और स्व॰ दशरथ कुमार जी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रू॰ देने का निर्देश दिया है। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का निर्देश दिया है। दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति की जानकारी लेने तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।