नए डीजीपी विनय कुमार ने संभाला कार्यभार,अपराधियों के खिलाफ भड़ी हुँकार

0
111

नए डीजीपी विनय कुमार ने संभाला कार्यभार,अपराधियों के खिलाफ भड़ी हुँकार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के नए डीजीपी ने पदभार ग्रहण करते हीं हुंकार भर दी है।उन्होंने साफ तौर पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का ऐलान कर दिया।ज्ञात हो कि बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने कार्यभार संभाल लिया।कार्यभार संभालते हीं अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई,स्पीडी ट्रायल के जरिए कानून का राज स्थापित करने, अपराधियों की संपत्ति जब्त करने और हर थाने को विशेष कार्य करने का ऐलान कर दिया है। डीजीपी के रूप में चार्ज लेने के साथ ही विनय कुमार ने अपनी मंशा साफ कर दी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ चौतरफा प्रहार किया जाएगा। हर हाल में कानून का राज स्थापित किया जाएगा।कानून का राज स्थापित करने में स्पीडी ट्रायल का महत्वपूर्ण योगदान है, हम इसमें तेजी लाएँगे। इतना ही नहीं अब बिहार पुलिस अपराधियों की संपत्ति को जब्त करेगी। हर थाने को टास्क दिया जाएगा।नवनियुक्त डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि कानून का राज स्थापित करने की प्राथमिकता रहेगी, कानून के शासन को स्थापित करने के लिए जितने भी नियम-परिनियम हैं, उन्हें प्रभावकारी ढंग से लागू किया जाएगा।
अपराधियों पर सख्त नकेल कसा जाएगा। अपराधियों के खिलाफ चतुर्दीक दिशा से काम किया जाएगा। स्पीडी ट्रायल में सुधार लाने की कोशिश की जाएगी। विनय कुमार ने कहा कि पूर्व में भी स्पीडी ट्रायल ने सुशासन को स्थापित करने में प्रबल भूमिका निभाई थी। इसका बड़ा संकेत जाता है। स्पीडी ट्रायल को सख्ती से लागू किया जाएगा। जो भी चिन्हित केस हैं, जिसमें साक्ष्य की प्रचुरता है, उन्हें चिन्हित कर स्पिीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी। जिससे कानून का राज स्थापित हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here