देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

लाइसेंसी शस्त्र धारकों को भौतिक सत्यापन के लिए मिला एक और मौका

On: December 16, 2024 7:27 AM
Follow Us:
---Advertisement---

लाइसेंसी शस्त्र धारकों को भौतिक सत्यापन के लिए मिला एक और मौका

:-अनुमंडल कार्यालय में 18 व 19 दिसंबर को शस्त्रों का करा सकेंगे भौतिक सत्यापन

पिछली निर्धारित तिथि में जिन लोगों ने अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किसी कारणवश नहीं करा पाएं, उनके लिए एक और मौका दिया गया। अनुमंडल दंडाधिकारी ने इसके लिए अलग से तिथि निर्धारित की है। भौतिक सत्यापन कराने से बचे लोग अब 18 और 19 दिसंबर को अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करा सकेंगे। सत्यापन का काम अनुमंडल कार्यालय में होगा। मालूम हो कि
जिला दंडाधिकारी के आदेश के आलोक में उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रों के भौतिक सत्यापन व निरीक्षण की तिथि का निर्धारण पूर्व में किया गया था। पिछली बार थाना स्तर पर शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए अलग-अलग तिथियां तय की गई थी। इसके तहत सभी प्रकार के शस्त्रों यथा रिवाल्वर,पिस्टल, रायफल, एक नाली बंदूक,दो नाली बंदूक, 12 बोर पम्प एक्शन सोर्ट गन के अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा धारित शस्त्र को वर्ष 2025 के लिए भौतिक सत्यापन,निरीक्षण किया जाना है। एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तियों जिनका नवीकरण वर्ष 2024 में समाप्त हो रहा है, उनका शस्त्र अनुज्ञप्ति का नवीकरण जिला शस्त्र शाखा मधेपुरा में किया होगा। समय पर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले का लाईसेंस रद्द हो सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment