देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

Bihar news:समस्तीपुर में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी,अपराधियों ने व्यवसायी औऱ टोटो चालक को गोलियों से भुना

On: December 21, 2024 10:12 PM
Follow Us:
---Advertisement---

समस्तीपुर में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी,अपराधियों ने व्यवसायी औऱ टोटो चालक को गोलियों से भुना

:-हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के समस्तीपुर जिले में गोलियों तड़तड़ाहट ने लोगों को सन्न कर दिया।अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दो लोगों को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया।डबल मर्डर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।जिले में भू-माफियाओं का एक बड़ा गिरोह कार्य करता है।व्यवसायी औऱ टोटो चालक की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।मृतक व्यवसायी की पहचान विजय गुप्ता के रूप में हुई है।टोटो चालक की पहचान नहीं हो पाई है।विजय गुप्ता प्रोपर्टी डीलर का कार्य करते थे।जमीन दिखाने के लिए विजय गुप्ता का एक दोस्त घर पर आया था।वह जमीन दिखाने गए हुए थे।जमीन दिखाकर लौटने के क्रम में उनकी अपराधियों ने हत्या कर दी।बताया जाता है कि अपराधी तीन की संख्या में थे।तीनों अपराधी एक बाइक पर सवार थे।घटना की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई।लोग डबल मर्डर से सकते में आ गए हैं।घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुँची। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।बता दें कि समस्तीपुर जिले में पहले भी जमीन विवाद को लेकर कई लोगों की हत्या हो चुकी है।

टोटो चालक और उसपर बैठे प्रोपर्टी डीलर की हत्या :-

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर मोइन के पास हथियारबंद अपराधियों ने टोटो चालक एवं टोटो पर बैठे प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी।अपराधियों ने पहले टोटो रुकवाया।इसके बाद दोनों को गोली मार दी।हत्या के बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया।

कहीं भू-माफिया ने मिलकर तो नहीं रची हत्या की साजिश:-

मृतक विजय गुप्ता के परिजनों ने बताया कि उनको कोई घर से बुलाकर ले गया।वापस लौटने के क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी। इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना पर रखा गया है।सदर डीएसपी ने बताया कि जल्द ही इस मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कई थानों की पुलिस तैनात:-

घटना के बाद इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया।हर चौक-चौराहे ,गली-मोहल्ले में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।मृतक के परिजन के घर के पास भी पुलिस की तैनाती कर दी गई।

मामले में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय गुप्ता और सुधीर मदान एक टोटो से जमीन देखने गए थे।जमीन दिखाकर लौट रहे थे।उसी क्रम में एक बाइक पर तीन अपराधी आये और विजय गुप्ता,टोटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी।पूर्व जमीनी विवाद को लेकर हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता है।मामले की जाँच की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment