देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

Bihar news:देशी पिस्टल,एक जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

On: December 22, 2024 5:03 PM
Follow Us:
---Advertisement---

देशी पिस्टल,एक जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

न्यूज़96इंडिया,बिहार

21 दिसंबर को पूर्णियां जिले के जलालगढ़ थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम करियात गेहुंआ के पास दो व्यक्ति को हथियार के साथ देखा गया है।अवैध हथियारकी बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम जब ग्राम करियात गेहुंआ स्थित इमलीगाछी के पास पहुँची तो सड़क से कुछ दूरी पर मचान पर बैठे दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे।जिन्हें साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मुस्कान कुमार,उम्र 22 वर्ष, पिता-बबलू यादव,रितेश यादव उर्फ पलटू,उम्र 19वर्ष, पिता दुर्गा यादव, दोनों सा०- चातर, वार्ड नं0-15, थाना-अररिया, जिला-अररिया बताया गया। जब दोनों व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गई तो रितेश यादव उर्फ पलटू के पास से एक देशी पिस्टल तथा मुस्कान कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।बरामद अवैध हथियार को विधिवत जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि सम्मत कारवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।छापेमारी दल में पु०अ०नि० वंश भूषण कुमार, स०अ०नि० मो० सरफराज आलम,सिपाही भूपेन्द्र कुमार सहनी आदि शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment