15 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
:-सन्हौला-जगदीशपुर मुख्य सड़क पर धनकुंड पुलिस ने की छापेमारी
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बांका जिले के धोरैया धनकुंड पुलिस ने सन्हौला- जगदीशपुर मुख्य सड़क मार्ग पर लाड़न पुल के समीप एक लाइन होटल से पंद्रह किलो एक सौ चौरासी किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
वहीं इसकी जानकारी देते हुवे बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि धोरैया सीओ श्री निवास कुमार सिंह एवं धनकुण्ड थाना अध्यक्ष छोटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों के साथ एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लोहे का कॉन्टर से गांजा बरामद किया गया।
एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि पकड़ाए गए तस्कर धनकुण्ड थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी महेश चौधरी एवं गौतम तांती है। धनकुण्ड थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि दोनों ही व्यक्ति गांजा तस्करी का काम करते थे। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस बलों के साथ सड़क किनारे लाइन होटल में छापेमारी की गई। इस दौरान गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह गांजा का कारोबार पश्चिम बंगाल से लाकर किया करता है। उसने शुक्रवार को ही गांजा लाया था। जिसे होटल में रखकर धोरैया सन्हौला क्षेत्र में बेचने का काम करता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि 2023 में भी महेश चौधरी बबुरा गांव स्थित गुमटी में गांजा बेचने के दौरान पकड़ा गया था। जिसे तीन किलोग्राम गांजे के साथ तत्कालीन थानाध्यक्ष ने गांजा के साथ महेश चौधरी की गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेजा था। पुलिस ने दोनों ही तस्कर पर केस दर्ज करते हुए जेल भेजा गया।