फिरौती के लिए अपहरण कांड के मुख्य आरोपी को देशी पिस्टल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिला के कुमारखण्ड थाना क्षेत्र में फिरौती के लिएअपरहरण कांड के मुख्य आरोपी गौरव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गया है।ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा मधेपुरा जिला अन्तर्गत कांड एवं वारंट में वांछित अभियुक्तों का विशेष अभियान चला कर गिफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है।23 दिसंबर को दिवा गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आलोक में फिरौती हेतु अपहरण के कांड में फरार प्राथमिकी नामजद अभियुक्त गौरव साह पिता लक्ष्मण साह सा०-बैसाढ़ थाना कुमारखण्ड जिला मधेपुरा की गिरफ्तारी के लिए कुमारखण्ड थाना क्षेत्र अन्तर्गत सा०-वैसाढ़ वार्ड नं0-04 स्थित उनके घर पर छापामारी की छापामारी के क्रम में आरोपी गौरव साह पुलिस देखकर अपने पास से लोडेड देशी पिस्टल फेंक कर भागने में सफल रहा। उक्त घटना के संदर्भ में आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहयोग से आरोपी गौरव साह पिता लक्ष्मण साह सा० बैसाढ़ थाना कुमारखण्ड जिला मधेपुरा को ग्राम बैसाढ़ वार्ड नं0-08 से विधिवत गिरफ्तार किया गया।आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है।