छपरा रैलवे ट्रैक पर मिला पुलिसकर्मी का शव,पुलिस महकमे में हड़कम्प,हादसा या हत्या
:-हादसा या हत्या? छपरा में पुलिसकर्मी का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप,बहादुरगंज थाने में थी तैनाती
छपरा रेलवे स्टेशन के पास पुलिसकर्मी का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया है। किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाने में प्रदीप की तैनाती थी। हालांकि की मौत का वजह का पता नहीं लग सका है। हालांकि परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
छपरा रैलवे स्टेशन के समीप क्षत-विक्षत स्थिति में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।शव मिलने के पश्चात जब उसकी पहचान हुई तो सभी सन्न रह गए।शव बिहार पुलिस के एक जवान प्रदीप कुमार पिता सुरेश ठाकुर थाना रिविलगंज जिला सारण के के रूप में हुई।शव मिलने से पुलिस महकमे में शौक की लहर दौड़ गई।पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार मृतक प्रदीप कुमार किशनगंज जिले के बहादुरगंज पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर के अंगरक्षक सिपाही के रूप में पदस्थ थे।प्रदीप कुमार पिछले 22 दिसंबर को छुट्टी लेकर छपरा घर के लिए निकले थे। मंगलवार को प्रदीप का क्षत-विक्षत शव छपरा रेलवे स्टेशन के पास बरामद होने से पुलिस महकमा स्तब्ध हो गया है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गया है।प्रदीप की मौत हत्या है या ट्रेन हादसा यह पता लगाने में पुलिस जुट गई है।उनकी मौत के खबर से परिजन सदमे में डूब गया है।परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
वहीं मृत अंगरक्षक सिपाही प्रदीप कुमार के सम्मान में किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना परिसर में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत सिपाही प्रदीप को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।