राजद गरीबों और शोषितों,शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए काम करते रहे है : कांतलाल शर्मा

0
168

राजद गरीबों और शोषितों,शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए काम करते रहे है : कांतलाल शर्मा

:-उदाकिशुनगंज में राजद ने चलाया सदस्यता अभियान

न्यूज़96इंडिया,बिहार

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खोड़ा में शिविर लगाकर राजद का सदस्यता अभियान चलाया गया। पूर्व महादलित आयोग के सदस्य कांतलाल शर्मा के उपस्थिति में राजद प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र कुमार राम समेत काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों ने दर्जनों लोगों को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता दिलायी।इस दौरान अपने संबोधन में पूर्व महादलित आयोग के सदस्य कांतलाल शर्मा ने कहा कि राजद ही एक एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के हक और अधिकार के लिए लड़ती है।बिहार के लोगों के विकास के लिए कार्य करती है। राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव हमेशा बिहार के दबे कुचले शोषित पीड़ित ,गरीब,मजदूर ,किसान और अल्पसंख्यक के अधिकार दिलाने के साथ -साथ उनके शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए काम करते रहे है।
वही नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रहे हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं वह करते हैं। उन्होंने बिहार के लोगों से वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम 10 लाख लोगों को नौकरी देगें। हमारी सरकार बनती है तो बिहार की आधी आबादी सभी वर्गों की महिलाओं के लिए माई बहिन योजना की शुरुआत कर 25 सौ रुपए महीना दिया जाएगा। वही नि:शक्तजन/ दिव्यांगजन पेंशन के तहत नि:शक्तजन/दिव्यांग जनों को हर महीने मिलने वाले 400 रुपया से बढ़ाकर 15 सौ रुपया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा में अभियार्थियों के आने जाने व ठहरने की व्यवस्था सरकार करेगी. 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकर्ताओं ने गांव गांव जाकर इन घोषणा की जानकारी देंगे।वही राजद प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र कुमार राम ने कहा कि राजद की सरकार महिलाओं की समृद्धि और खुशहाल परिवार का सपना पूरा करने के लिए यह योजना है. वही नगद सहायता मिलने से महिलाएं परिवार की पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में निवेश करेंगी।इससे न केवल महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण होगा बल्कि पूरे परिवार और समाज को लाभ होगा।उन्होंने आगे कहा कि यह योजना महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने और महंगाई से लड़ने में मदद करेगी।मौके पर राजद पंचायत अध्यक्ष उमेश सहनी, पैक्स अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव,सौरभ कुमार ठाकुर,अरुण ठाकुर,विनय यादव,उपेंद्र साह,रामसेवक शर्मा,दिलीप कुमार,मुकेश कुमार मिश्रा,सुरेंद्र मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here