गांधीगीरी-बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को दिया गुलाब का फूल,यातायात पुलिस अभियान
न्यूज़96इंडिया,बिहार
सहरसा जिले के विभित्र चौक चौराहे पर बुधवार को यातायात पुलिस ने हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान हेलमेट पहने बाइक चालक को गुलाब दिया। यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने हेलमेट को लेकर लोगों को जागरूक किया।उन्होंने लोगों को बताया कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है।पुलिस की यह पहल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।
जानकारी के अनुसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु करने और 31 दिसंबर तक जिले में शत प्रतिशत हेलमेट के प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में भी लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार के अनुसार हमलोग इस अभियान के तहत सख्ती बरतने के साथ प्रोत्साहित भी कर रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस प्रत्येक दिन शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया रही है। इसके तहत शहर से प्रत्येक दिन लगभग एक लाख और पूरे जिले को मिलाकर लगभग 2.5 लाख का राजस्वप्राप्त हो रहा है।
इसके अलावा रोड पर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को जागरूक करने के लिए हमलोग लाल गुलाब देकर उन्हें बताते हैं कि बिना हेलमेट बाइक चलाना खतरे से खाली नहीं है। इसलिए अपने परिवार व बच्चों के लिए बाइक चलते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
डीएसपी प्रवीण कुमार ने कहा कि वर्षांत तक शत प्रतिशत हेलमेट प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।









