मधेपुरा किसान हत्या मामले में जमीनी विवाद आई सामने,15 कट्ठा जमीन को लेकर था विवाद

0
262

मधेपुरा किसान हत्या मामले में जमीनी विवाद आई सामने,सात कट्ठा जमीन को लेकर था विवाद

:-पुरैनी थाना के छब्बू बासा में छोटी पुलिया के पास बुधवार सुबह की अपराधियों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।किसान खेत देखने जा रहे थे।मृतक मक्का व्यापारी भी थे।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत छब्बू बासा में बुधवार की सुबह अपराधियों ने खेत देखने जा रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।गंभीर रूप से घायल किसान को पुरैनी सीएचसी ले जाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है।

बताया गया कि पुरैनी थाना क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के वार्ड 9 के छब्बू बासा निवासी स्व. मंदेसरी यादव का पुत्र मक्का व्यापारी विकास कुमार यादव (34) बुधवार की सुबह लगभग साढ़े 8 बजे गांव के पास ही अपने खेत में लगे आलू और गेहूं की फसल को देखने गया था।खेत देखकर पैदल ही घर वापस लौट रहा था।रास्ते में छोटी पुलिया के पास एक अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोका और उसपर अंधाधुन गोली चलानी शुरू कर दी। कनपटी, पेट और दोनों बांह में गोली लगने से किसान घायल होकर जमीन पर गिर गया।इधर, घटना के बाद तीनों बदमाश भाग निकले।

गोली की आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे।जख्मी मक्का व्यापारी को सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हत्या से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही किसान हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

चार बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया:-

मक्का व्यापारी विकास कुमार यादव की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। करीब 15 साल पहले विकास की शादी पूर्णिया जिले की रूपौली में सुलेना देवी से हुई थी। विकास को चार संतान है। उसकी मौत के बाद तीन पुत्रों विशाल कुमार (12), प्रीतम कुमार (9), अभिनंदन कुमार (8) और एक बेटी अन्नु कुमारी (6) के सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी सुलेना देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। पति की मौत के बाद सुलेना को परिवार के भरण पोषण की चिंता सता रही थी।

15 कट्टा बास डीह की भूमि को ले चल रहा था विवाद:-

पुरैनी थाना क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के वार्ड 9 के छब्बू बासा मक्का व्यापारी विकास कुमार यादव और गांव के ही कुछ लोगों के बीच बास डीह की जमीन का विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि भागलपुर जिले के तेतरी पकड़ा के एक जमींदार की करीब 15 कट्ठा बासडीह जमीन छब्बू बासा में स्थित है। जमींदार ने उस जमीन को मकदुमपुर के एक व्यक्ति को लीज पर दे दी थी। उसी जमीन में से विकास ने मकदुमपुर के व्यक्ति से लगभग चार कट्ठा जमीन काफी कम कीमत देकर रजिस्ट्री कराई थी। लोगों की माने तो उस जमीन पर छब्बू बासा के ही कुछ लोगों का अभी तक कब्जा है। इसको लेकर विवाद होने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here