प्रदूषण कम करने व आर्थिक रूप से भी फायदेमंद है सीएनजी-नीरज कुमार बबलू

0
82

प्रदूषण कम करने व आर्थिक रूप से भी फायदेमंद है सीएनजी-नीरज कुमार बबलू

:-बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अररिया,जोगबनी,फारबिसगंज के विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

न्यूज़96इंडिया,बिहार

अररिया जिले के फारबिसगंज ढोलबज्जा स्थित डीएस पेट्रोल पंप पर जिले के पहले सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने सीएनजी से भरी विश्व की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्री डॉम चलाकर इसका प्रदर्शन किया।

उद्घाटन समारोह में आए अतिथियों को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया। मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू कार्यक्रमको संबोधित करते हुए कहा कि देश में बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण डीजल और पेट्रोल का अत्यधिक उपयोग है।

उन्होंने पराली जलाने की समस्या को भी प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण में आई कमी का उदाहरण देते हुए बताया कि उस समय बॉर्डर इलाकों से पहाड़ तक दिखाई देते थे, जो अब प्रदूषण के कारण अदृश्य हो गए हैं।

मंत्री ने बताया कि सीएनजी का उपयोग प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी फायदेमंद है। सीएनजी की कीमत डीजल और पेट्रोल से कम है और इसका माइलेज अधिक होता है। साथ ही इससे इंजन के पार्ट्स कम खराब होते हैं। उन्होंने जिलेवासियों से सीएनजी के अधिक उपयोग की अपील की ताकि प्रदूषण कम हो और स्वास्थ्य में सुधार हो सके।

फारबिसगंज के लिए यह सौभाग्य की बात है कि जिले में सीएनजी स्टेशन की शुरूआत हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए सीएनजी का उपयोग करें।

कुलदीप झा ने देश को आज़ादी दिलाने में निभाई अहम भूमिका:-

जोगबनी मे गुरुवार को यंग मेंस क्लब के प्रांगण मे डॉ. कुलदीप झा के 74वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू अपने सार्थको के साथ जोगबनी पहुंच शहीद डॉ. कुलदीप झा के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारत नेपाल सीमा जोगबनी स्थित यंगमेंस क्लब के समीप जोगबनी पहुंचे अतिथियों सहित अन्य लोगों ने सभी शहीदों को पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मौके पर मंत्री श्री बबलू ने सभी को संबोधित करते कहा कि नेपाल मे राणा शासन व भारत में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ने वाले शहीद डॉ. कुलदीप झा ने दोनों देशों को आज़ादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

उनकी शहादत को हमेशा याद रखी जाएगी। वहीं पूर्व विधायक देवंती देवी ने कहा कि डा कुलदीप झा अपनी मातृभूमि के लिए शहीद हो गय जिसे भूलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर नप जोगबनी के पूर्व मुख्य पार्षद अनिता देवी, पूर्व उपमुख्य पार्षद नरेश प्रसाद, बिना देवी मुख्य पार्षद नप फारबिसगंज, भाजपा नेता कुंदन पोद्दार, राज नंदन यादव, मिष्टी सिन्हा, पवन सिंह सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here