Madhepura news:जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल इनामी बदमाश ननकू उर्फ ननका गिरफ्तार

0
119

Madhepura news:जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल इनामी बदमाश ननकू उर्फ ननका गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के टाप टेन अपराधियों के सूची में शामिल ननकू यादव उर्फ ननका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उसपर 25 हजार का इनाम घोषित था। वह हत्या, लूट कांड जैसे संगीन मामले में आरोपित रहे हैं। इसका पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है।

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय, बिहार, पटना एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक, कोशी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु फरार, सकिय अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी अभियान के तहत मधेपुरा जिला के टापटेन की सूची में शामील कुख्यात एवं दुर्दान्त 25 हजार रूपया का ईनामी अपराधकर्मी ननकू यादव उर्फ ननका ( 30) पिता रूपेण यादव गांव फतेहपुर थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हत्या, लूट एवं अन्य मामलों में फरार चल रहा था। उसकी तलाश मधेपुरा पुलिस को काफी दिनों से था । इस अपराधी को 26 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में पुअनि अमित रंजन थानाध्यक्ष बिहारीगंज एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की टीम के द्वारा छापामारी कर कुख्यात एवं दुर्दान्त अपराधकर्मी ननकू यादव उर्फ ननका को विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसका पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बिहारीगंज थाना में कई मामलों में वांक्षित था। छापेमारी अभियान में पुअनि अमित रंजन थानाध्यक्ष बिहारीगंज थाना,प्रिंस कुमार,मिंटू पासवान, संदीप कुमार सौरेन शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here