बीपीएससी शिक्षिका हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा,पति निकला हत्यारा,सुसाईड नोट लिखवाकर मारी गोली
:-समस्तीपुर जिला मैं हुए बीपीएससी शिक्षिका हत्याकांड मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।मामले में शिक्षिका का पति हीं हत्यारा निकला है।एक देशी पिस्तौल,चार कारतूस, एक खोखा,सुसाइड नोट सहित 6 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
समस्तीपुर जिले में बीते मंगलवार को एक बीपीएससी शिक्षिका की हत्या ने पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी थी।घटना के बाद पुलिस कई बिंदुओ पर छानबीन करना शुरू कर दिया था।घटना की वजह ससुराल वालों के द्वारा वर्षों पुराना जमीनी विवाद बताया गया था।लेकिन मृतका शिक्षिका के मायके से मिले एक आवेदन और पुलिस की जाँच ने सारे राज से पर्दा उठा दिया।हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया।शिक्षिका मनीषा कुमारी को किसी ओर ने नहीं बल्कि उसके पति ने हीं गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
ज्ञातव्य हो कि पिछले 24 दिसंबर मंगलवार को समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत के वार्ड संख्या 04 स्थित कक्षा में बीएससी शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।हत्या की वजह वर्षों पुराना जमीन विवाद बताया गया।
मामले में दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि शिक्षिका के ससुराल पक्ष के अनुसार हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया गया था। फिर बाद में शिक्षिका के पिता एवं भाइयों ने पुलिस के पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर लिखित आवेदन देते हुए जानकारी दी की शिक्षिका की हत्या उसके ससुराल वालों ने ही की है।मृतका के मायके पक्ष के द्वारा हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बताया गया।
पुलिस ने जाँच को आगे बढ़ाया।मृतका के ससुराल वालों से पूछताछ शुरू की गई।पूछताछ के दौरान पुलिस को सुसाईड नोट मिला।पुलिस का शक यकीन में बदलने लगा।ससुराल वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सारी सच्चाई सामने आ गई।
पति ने सास-ससुर के सामने मारी गोली:-
मृतका मनीषा कुमारी के पति अनीश कुमार ने बताया कि मनीषा जब से शिक्षिका बनी उसका स्वभाव बदलने लगा।वह ससुराल से हीं स्कूल जाती थी।कुछ दिनों बाद वह जहाँ पढ़ाती थी वहीं रूम में रहने लगी।जिससे शक होने लगा कि मनीषा का किसी के साथ अफेयर है।यह बात उसे परेशान करने लगी।
गन पॉइंट पर रखकर लिखवाया सुसाईड नोट फिर मारी गोली:-
उसने क्रेडिट कार्ड के मदद से एक पिस्टल खरीदी और पाँच गोली खरीदी।प्लांनिग के साथ मनीषा को घर बुलाया गया।उससे पूर्व मनीष ने 20 दिसम्बर को आवेदन दिया था जमीनी विवाद में उसके पिता की हत्या जर दी जायेगी।मनीषा को घर बुलाकर पति अनीष कुमार ने गन पॉइन्ट पर मनीषा कुमारी से सुसाइड नोट लिखवाया।उसके बाद पति ने शिक्षिका पत्नी को गोलियों से भून दिया।हत्या के वक़्त शिक्षिका की सास,ससुर भी मौजूद थे।हत्या की साजिश में भी ये सभी शामिल थे।
पति अनीश सहित सास-ससुर व अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार:-
पुलिस ने शिक्षिका मनीषा कुमारी के पति अनिश कुमार, ससुर नरेश कुमार साह, सास सुनैना देवी, बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी गणेश कुमार महतो के पुत्र ललन कुमार व दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगड़ा गांव निवासी राजन कुमार के पुत्र हर्षित राज को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने एक देशी पिस्टल,चार कारतूस, एक खोखा, दो मौजा, घटना के समय पहना गया कपड़ा आदि, मनीषा कुमारी का लिखा गया सुसाईड नोट,छह मोबाइल फोन बरामद किया है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।