देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्णिया की प्रभारी डीपीओ अनिता कुमारी की गई निलंबित

On: December 27, 2024 12:26 PM
Follow Us:
---Advertisement---

भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्णिया की प्रभारी डीपीओ अनिता कुमारी की गई निलंबित

न्यूज़96इंडिया,बिहार

कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड की पूर्व सीडीपीओ व संप्रति प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पूर्णिया अनिता कुमारी को समाज कल्याण विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोप में जांचोपरान्त कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। गौरतलब हो कि बारसोई सीडीपीओ पद पर रहते हुए अनिता कुमारी पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगे थे।

इनके ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा भी पोषाहार के 1500 क्विंटल चावल को पश्चिम बंगाल में ले जाकर बेचने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया गया है।

ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग द्वारा अनिता कुमारी के विरुद्ध कटिहार जिला पदाधिकारी के पत्रांक 393/ सी/ दिनांक 05/02/2024 से प्राप्त पत्र एवं संलग्न ऑडियो क्लिप में 3000 रुपए प्रति केंद्र वसूली करने के संबंध में लेनदेन की वार्ता होने, संयुक्त जांच दल के समक्ष ऑडियो क्लिप में रक्षित आवाज को अपनी आवाज होने की स्वीकृति किए जाने, ऑडियो क्लिप की वार्ता को ऑफिशियल बात बताए जाने, गंभीर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने, निजी स्वार्थवश पद का दुरुपयोग करने आदि का आरोप प्रतिवेदन किया गया है।

इसके अतिरिक्त उनके विरुद्ध पूर्व में डीएम कटिहार के पत्रांक 732 दिनांक 20/ 06/ 2022 के माध्यम से प्राप्त आरोप पत्र में भी पूरक पोषाहार कार्यक्रम में घोर अनियमितता, राशि की वसूली, आंगनबाड़ी विकास समिति के सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर करने, आदि जैसे आरोप लगाए गए हैं। जांच में आरोपों को सही पाया गया है।

आरोप पत्र गठित करते हुए अनीता कुमारी से अभिकथन की मांग की गई थी। अंततः उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस दौरान उन्हें मुंगेर के जिला मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है। इसके एवज में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में बारसोई डीएसपी ने मामले को सत्य पाते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया है।इससे उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment