मधेपुरा में 60 हज़ार रुपये के लिए दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या,चाकू से गोदकर दिया घटना को अंजाम
:-मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में एक दोस्त महज 60 हज़ार रुपये के लिए चाकुओं से गोदकर अपने दोस्त की हत्या कर दी।हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के एक युवक की उसके ही दोस्त ने कर दी।रुपये देने के बहाने घर से बुलाकर उसकी हत्या की गई।दोनों दोस्त के बीच महज 60 हज़ार रुपये का लेनदेन था।जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक गम्हरिया थाना क्षेत्र हरिद्वार टोला वार्ड तीन निवासी संजय भगत का पुत्र राजदीप कुमार उर्फ बाबू साहब (21) है।मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि रुपये के लेनदेन के विवाद में राजदीप की हत्या की गई है।राजदीप अपने दोस्त शिवम कुमार को करीब एक माह पूर्व लोन लेकर 60 हज़ार रुपये दिया था।शिवम ने कहा था कि उसको रुपये जल्द हीं लौटा देगा।कुछ दिनों बाद राजदीप शिवम से रुपये मांगने लगा।कई बार रुपये मांगने पर जब उसने रुपया नहीं तो शिवम के ऊपर राजदीप दबाब बनाने लगा।
काफी दबाब के बाद 25 दिसंबर को रुपये वापस करने की बात कही।26 दिसंबर को राजदीप को शिवम ने रुपये देने के बहाने घर से बाहर बुलाया।बाजार जाने की बात कह उसे बाइक पर बैठा लिया।रात होने के बाद जब राजदीप के परिजन राजदीप को ढूंढने लगे तो उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया।परिजनों ने शिवम के नंबर पर कॉल किया तो वह भी बंद बताया।अगले दिन दोपहर में शिवम का कॉल लगा तो उसने बताया कि वह नेपाल में था अब घर आ गया है।जब परिजनों ने राजदीप के बारे में पूछा तो उसने आनाकानी करना शुरू कर दिया।
जब राजदीप का पता नहीं चल पाया तो 27 दिसम्बर को गम्हरिया थाने में जाकर आवेदन दिया गया।परिजनों ने शिवम को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।तबतक शनिवार की सुबह सूचना मिली कि एक युवक का शव सदर अस्पताल में रखा हुआ है।जब परिजनों ने अस्पताल जाकर देखा तो शव राजदीप का था।शव की पहचान होते हीं परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा।सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।