पूर्णियां में एक पत्रकार की दर्दनाक हत्या,पूर्व में ही दी थी घर में घुसकर गोली मारने की धमकी

0
309

पूर्णियां में एक पत्रकार की दर्दनाक हत्या,पूर्व में ही दी थी घर में घुसकर गोली मारने की धमकी

:-पूर्णियां जिले के एक पत्रकार की हत्या कर दी गई।हत्या से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है।

बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कुछ अपराधियों ने एक पत्रकार की हत्या कर दी है हत्या के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है हालांकि मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक पत्रकार एक दैनिक अखबार में कार्यरत था।शुक्रवार देर रात सिर में रॉड से मारकर हत्या की गई है।पत्रकार के सर और हथेली पर खून के निशान पाए गए वहीं आसपास लाठी डंडा और रेड भी बिखरा पड़ा हुआ है। मृतक की पहचान रंगा थाना क्षेत्र के मरंगा के वार्ड 7 निवासी नीलांबर यादव 35 वर्ष के रूप में हुई है।

मामले में मृतक के भाई ने बताया कि रात्रि में उनके पड़ोसी और उनके पत्नी के बीच लड़ाई हो रही थी।लड़ाई की आवाज सुनकर करीब 2:00 बजे रात्रि में मेरे भाई को लड़ाई सुलझाने के लिए बुलाया गया।जब मेरा भाई उसके घर गया तो प्रमोद यादव नाम के एक व्यक्ति ने मेरे भाई को पकड़ लिया मेरे भाई को पकड़ कर लोहे के रॉड और खंती से सर पर वार कर दिया। जिससे मेरा भाई वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। जब तक हम लोग जा पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।उनके भाई ने बताया कि आरोपी निशांत यादव से उनकी पुरानी दुश्मनी चल रही थी।

हालांकि मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here