चार युवकों ने की घर में घुसकर रेप की कोशिश,विरोध करने पर पिता को मार डाला
:-बिहार के नवादा में एक युवती से चार युवकों जबरन घर में घुसकर रेप करने की कोशिश की।विरोध करने बचाने आये पिता को पिट-पिट कर मार डाला
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के नवादा जिले में घर पर अकेली लड़की को देखकर चार युवकों ने घर में घुसकर रेप की कोशिश करने लगा।लड़की ने विरोध करते हुए अपने हल्ला की तो लड़की के पिता आवाज़ सुनकर घर पहुँचे।लड़की के पिता ने युवकों का विरोध किया।युवकों ने आक्रोशित होकर लड़की के पिता की लाठी डंडे से पिट पिट कर हत्या कर दी।
उक्त घटना नवादा जिले के नारदी गंज के भदौड़ गाँव का बताया जा रहा है।पीड़िता ने बताया गाँव के हीं चार लड़कों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।गलत नियत से घर में घुसकर छेड़खानी करने लगे।छेड़खानी करते हुए लड़कों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।विरोध करने पर उसके पिता की लाठी-डंडे पिट पिट कर उनकी हत्या कर दी।इतना हीं नहीं वहसी लड़कों ने पीड़िता के माँ के साथ भी मारपीट किया।जब चारों लड़के पीड़िता के साथ गंदा काम नहीं कर सके तो पीड़ित का हाथ तोड़ दिया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया।पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।