व्यवसायी को ठिकाने लगाने के लिए शूटरों को मिले थे 2 लाख रुपये,पुलिस ने घटना का किया खुलासा,दो शूटरों को किया गिरफ्तार
:-मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यवसायी की हत्या करने की नीयत से अपराधियों ने गोली मारी थी।घटना को अंजाम देने के लिए दो लाख रुपये में शूटरों से डील हुई थी।जिसमें डेढ़ लाख रुपये शूटरों को मिले थे।पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानान्तर्गत सिमेंट,छड,बालू व्यवसायी अंकेश कुमार को सिर एवं छाती में गोली मारकर अपराधियों ने गंभीर रूप से जख्मी कर देने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए शूटर एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में मधेपुरा एसपी डॉ संदीप सिंह ने बताया कि 2 जुलाई 2024 को मुरलीगंज थाना अंतर्गत रहीकाटोला वार्ड संख्या 13 निवासी अंकेश कुमार अपने निज आवास स्थित छड़, बालू,सिमेंट का दूकान करते हैं।दुकान चलाते समय एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने अंकेश कुमार को सिर एवं छाती में गोली मार दी थी।जिसमें व्यवसायी अंकेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।उक्त संबंध में जख्मी व्यवसायी के भाई के लिखित आवेदन के आधार पर मुरलीगंज थाना में प्रार्थमिकी दर्ज की गई थी।
कांड की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर मधेपुरा के नैतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।जिसमें मुरलीगंज थानाध्यक्ष, थाना के पदाधिकारी एवं तकनीकी शाखा को शामिल किया गया था। टीम द्वरा लागातार कांड का अनुश्रवण,जाँच करते हुये सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं तकनीकी,वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुये सूचना संग्रह किया जा रहा था।
जिसके फलस्वरूप घटना को अंजाम देने वाले मुख्य शूटर को तकनीकी एवं मानवीय सूचना संकलन के आधार पर घटना में शामिल अपराधी एवं उसके एक सहयोगी को मधेपुरा पुलिस ने धर दबोजा।शूटर के पास से 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस घटना में प्रयुक्त बरसाती,घटना में प्रयोग किये गये वाहन का कागजात एवं फोटोग्राफ,02 मोबाईल बरामद किया गया है।
हथियार तथा कारतूस के संबंध में मुरलीगंज थाना में प्रार्थमिकी दर्ज किया गया है।गिरफ्तार अपराधी शूटर नितीश कुमार यादव उर्फ पनियार उम्र 28 वर्ष पिता गणेश यादव साकिन अरसी वार्ड नं0-09 थाना-काशनगर बाजार जिला-सहरसा एवं गुड्डु कुमार उम्र 26 वर्ष पे०-कृतानारायण प्रसाद यादव साकिन-ग्राम-पकिलपार वार्ड नं0-04 थाना-मुरलीगंज जिला-मधेपुरा से घटना के सी०सी०टी०वी० फुटेज, मोबाईल नम्बर के विशलेषण के आधार पर पुछताछ किया गया तो ये दोनों घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया।
शूटरों ने यह भी बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए इनलोगों को कुल 02 लाख रूपया मिलना था।जिसमें से इनलोगों को 1.5 लाख (डेढ लाख रूपया) मिल चुका है।पुलिस पूछताछ में शूटरों ने अपने अन्य सहयोगी की घटना में संलिप्त होने की बात बताए हैं।पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
छापामारी दल में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजित कुमार,अजय कुमार,विकास कुमार,बबलू कुमार,रंगलाल कुमार, विकेश कुमार,गृहरक्षक मनबोध ठाकुर,राजेन्द्र यादव सहित तकनीकी शाखा की टीम शामिल थे।